गोपालगंज: मणिपुर में हुई हिंसा में बिहार के गोपालगंज के दो युवकों की हत्या से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतकों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव निवासी 18 वर्षीय सोना लाल (पुत्र वीरेंद्र मुखिया) और 17 वर्षीय दशरथ सहनी (पुत्र मोहन सहनी) के रूप में हुई है। घटना मणिपुर के काकचिंग इलाके की है, जहां दोनों मजदूर काम खत्म कर साइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने उनके सिर पर गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस वक्त दहशत फैल गई जब शांति चौक पर एक युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। चाकू के घातक वार से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूर्वी करगहिया वार्ड नंबर-13 के मुन्ना कुमार और जयप्रकाश साह उर्फ भकोल राम के रूप में हुई है। उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।
लोकसभा निर्वाचन आम चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई प्रथम दिन एक भी उम्मीदवार का नामांकन नहीं हुआ हालांकि चार लोगों ने नजीर रसीद कटा लिया है और नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया में जुट गए हैं। आज नामांकन के लिए आवेदन पत्र लेकर पर्ची कटा लिया। वहीं सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग कर दिया गया है और कलेक्ट्रेट के बाहर ड्रॉप गेट बनाकर वहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है और बड़े वाहनों को ड्रॉप गेट से अंदर जाने की अनुमति नहीं है। समाहरणालय परिसर के अंदर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है जहां उम्मीदवारों को नामांकन से संबंधित सहायता की जा सकेगी।
वहीं जब्त किए गए रूपयो को कोषागार में जमा करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है ।इस क्रम में कुचायकोट पुलिस की एक टीम ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर शनिवार की शाम वाहन जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक कार सवार दो लोगों को 8 लाख रुपयों के साथ पकड़ा था
कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव में रविवार की दोपहर लगी भीषण आग से डेढ़ दर्जन से अधिक घर और झोपड़ी जलकर राख हो गए ।इस घटना में तीन मवेशी, बाइक तथा तीन साइकिल समेत 10 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर सोमवार के दिन अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया गया
बरौली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए रतन सराय रेलवे ढाला के पास दो मोटरसाइकिल सवार लोगों को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है
स्थानीय थाने के चनावे गांव के शिक्षक संतोष शर्मा के घर का मेन गेट का ताला तोड़ कर 60 हजार नगद रुपए सहित लाखों की गहने की चोरी अज्ञात चोरों द्धारा कर ली गई