32 साल पूराने मामले मे गिरफ्तार हुए पप्पू यादव, 11 बजे रात को खोले गए कोर्ट हुई पेशी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश

Published:

पटना/मधेपुरा : मधेपुरा से पूर्व सांसद और जन अधिकर पार्टी (लोकतांत्रिक) प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मंगलवार को लॉकडाउन मानकों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाने लाया गया।

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में कोविड-19 वार्ड का दौरा करते हुए लॉकडाउन के मानकों का उल्लंघन करने के आरोप में पटना के पीरबहोर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसे उसके आवास से हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाने लाया गया।

श्री यादव ने कोविड-19 रोगियों के लिए सरकारी तैयारियों की कथित कमी को बढ़ाने के लिए अस्पतालों, श्मशान भूमि और फार्मासिस्टों का दौरा किया है । वह ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं के साथ COVID-19 रोगियों के रिश्तेदारों की भी मदद कर रहे हैं ।

पप्पू यादव को हिरासत में लेने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘मुझे गिरफ्तार किए जाने के बाद पटना के गांधी मैदान थाने ले जाया गया है।’ उन्होंने हिंदी में एक और ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा, कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। PM साहब, CM साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!

पीएम, सीएम पर साधा निशाना

इसके अलावा उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने एक में कहा, “लॉकडाउन उल्लंघन के नाम पर गिरफ्तारी सरकार ने खुद मार ली अपने पांव पर कुल्हाड़ी जाग गयी जनता तो मोदी-नीतीश यह आपको पड़ेगी भारी” । उन्होंने कहा, ‘नीतीश जी प्रणाम धैर्य की परीक्षा न लें। अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी,तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है। तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं। अभी मेरा टेस्ट हुआ,कोरोना निगेटिव आया। आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं । “

उन्होंने ट्वीट में कहा, सरकारों को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए तो पप्पू यादव से लड़ रहे हैं हमारे साथ सेवा में, मदद में, जिंदगी बचाने में प्रतिस्पर्धा करो न! फंसाने और जेल भेजने की साजिश में समय जाया क्यों कर रहे हो? पूरे बिहार में मामला खोज रहे हैं,कैसे फंसाकर अपनी नाकामी छुपाएं”

32 साल पूरना मामले मे गिरफतारी, भेजा गया मधेपुरा

मधेपुरा की एक स्थानीय अदालत ने 32 साल पुराने मामले ( 9/89) में पूर्व सांसद के खिलाफ 22 मार्च 2021 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था । देर शाम को पप्पू यादव को मधेपुरा रवाना किया गया ।

उन्होने ट्वीट कर लिखा “मुझे मधेपुरा के 32 साल पुराने मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है। पूरे दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बैठाकर रखा। फिर ढूंढकर मामला निकाला गया। बीजेपी के दबाव में CM @NitishKumar जी इतने कमजोर पड़ जाएंगे यह अंदाजा नहीं था। आग्रह है कि कोविड मरीजों के उपचार में कोई कमी न रहने दें।”

11 बजे रात को पेशी, 14 दिन का न्यायिक हिरासत

पुलिस उन्हे रात 11 बजे मधेपुरा कोर्ट लेकर पहुंची, रात 11 बजे कोर्ट खोला गया औरप्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 14 दिनो के न्यायिक हिरासत में बीरपुर (सुपौल) जेल भेजने को कहा। 

ट्वीट कर पप्पू यादव ने कहा “मैं कोविड निगेटिव हूं तो फिर मुझे क्वारन्टीन सेंटर वीरपुर क्यों भेजा गया है? क्या मुझे कोरोना पॉजिटिव कर मेरे सेहत से खिलवाड़ करना है? जब सुप्रीम कोर्ट का गाइडलाइन है कि बहुत आपात स्थिति न हो तो किसी को गिरफ्तार न किया जाय।किसी को जेल न भेजा जाय, तो फिर मुझ पर यह जुल्म क्यों?”

हाल ही में सारण जिले के अमनौर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के परिसर में कथित रूप से बेकार पड़ी 30 एंबुलेंस के मुद्दे को दिखाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी ।

Related articles

Recent articles

spot_img