बिहारशरीफ: नालंदा जिले में मंगलवार और बुधवार की मध्यरात को एक व्यक्ति ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी और एक वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जाता है गाँव के महिला के साथ नाजायज संबंध होने का बेटी और पत्नी विरोध कार रहे थे इस वजह से व्यक्ति ने दोनो की हत्या कार दी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के जीयार गाँव के प्रदीप पासवान की पत्नी जयमंती देवी के रूप में हुई है। महिला और उसकी बेटी पीहू कुमारी अपने घर के एक कमरे में मृत पाए गए, जिनके गले पर गला घोंटने के निशान पाया गया है। बुधवार सुबह जब तक पुलिस घर पहुंची तब तक उसका पति और उसके रिश्तेदार गांव से फरार हो चुके थे।
मृतका के पिता गांधारी पासवान ने बताया कि उनके दामाद के गांव की एक महिला से विवाह के उपरांत नाजायज संबंध बनाया था और जब भी उनकी बेटी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो प्रदीप और उनके रिश्तेदारों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता था।
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को उसने फिर जब अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया तो उनका दामाद गुस्से में आकर उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर जयमंती और पीहू का गला घोंट दिया और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2015 में आरोपियों से हुई थी और उसके तीन बेटे और एक बेटी है।