बेतिया: खौफनाक डबल मर्डर, शांति चौक पर खून से सनी सड़क

Published:

बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस वक्त दहशत फैल गई जब शांति चौक पर एक युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। चाकू के घातक वार से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूर्वी करगहिया वार्ड नंबर-13 के मुन्ना कुमार और जयप्रकाश साह उर्फ भकोल राम के रूप में हुई है। उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।

गुस्साई भीड़ ने हमलावर को पकड़ा
हमले के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी मुन्ना खां को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पीटा। गंभीर चोटों के चलते उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

नाश्ता करने निकले थे, और जिंदगी खत्म हो गई
मुन्ना कुमार के बड़े भाई विक्की के मुताबिक, दोनों युवक शांति चौक पर नाश्ता कर लौट रहे थे। अचानक सड़क पर भीड़ देख वे रुक गए, लेकिन पास जाकर पता चला कि उनके अपने भाई की हत्या हो चुकी है। मुन्ना कुमार मछली बेचने का काम करता था, जबकि जयप्रकाश साह मछली काटने का।

Source : कैलाश यादव / ABP News | घटना के बाद जांच करने के लिए पहुंची पुलिस

पुलिस की तफ्तीश जारी, हत्या की वजह पर सस्पेंस बरकरार
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि आरोपी मुन्ना खां ने शांति चौक के पास दोनों युवकों की हत्या कर दी। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

आखिर क्यों भड़की खूनी हिंसा?
क्या यह आपसी रंजिश का नतीजा था, या फिर कोई और राज़ छिपा है? पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है। फिलहाल, क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग इस खौफनाक वारदात को लेकर सकते में हैं।

Related articles

Recent articles

spot_img