गर्भवती महिलाओं की देखरेख ‘अनमोल ऐप’ के माध्यम से

Published:

बिहार । गर्भवती महिलाओं के सेहत का राज अब अनमोल एप बताएगा। गर्भवती से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट इस एप पर लोड की जाएगी, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सटीक आंकड़े प्राप्त हो सकें। इसमें मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के बाद भी ऑफलाइन डेटा लोड किया जा सकेगा। टीकाकरण सहित कई काम को एप से संचालित किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिग जिला सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अधिकारी कर सकेंगे।

एप पर गर्भवती महिला और नवजात शिशु की मॉनिटरिग की जाएगी। इस एप को पूर्णत: लागू करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार न पत्र जारी कर निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण अनमोल एप से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम बाधित हो गया था। अब संक्रमण बहुत कम हो गया है। इसको देखते हुए सभी एएनएम को अनमोल एप के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। केयर इंडिया के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जायेगा

Related articles

Recent articles

spot_img