जेडीयू ने किया चार नेताओ को पार्टी से बर्खास्त; क्या आरसीपी सिह से नजदीकी थी वजह ?

Published:

पटना | बिहार के सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने तीन बड़े नेताओ पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए बड़ी कार्यवाही की है और उन्हे पार्टी से निलंबित कर दिया है । पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक, पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार और विपिन यादव शामिल हैं। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी नेताओ की प्राथमिकी सदस्यता निलंबित कर दी गई है और इनके साथ पार्टी के नेता जितेंद्र नीरज का भी प्राथमिक सदस्य से निलंबित किया जाता है ।

क्या है इस बड़ी कार्रवाई की वजह

इस बड़ी कार्यवाही की वजह के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया किपार्टी के पदाधिकारी का काम दल के प्रति वफादारी दिखाते हुए अपनी पार्टी को मजबूत करना है। लेकिन कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि ये नेता  दलहित के विरुद्ध पार्टी के समानांतर चल रहे कार्यक्रम में सक्रिय थे। वे पार्टी के पदाधिकारी के रूप में दल के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उन्हें दिग्भ्रमित कर रहे थे।

आरसीपी सिंह से नजदीकी कहीं वजह तो नहीं ?

यह भी खबर सामने आ रही है कि इन सभी नेताओ की नजदीकी केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के कभी करीबी रहे आरसीपी सिंह के खूब बनती नजर आ रही थी । निष्काषित नेता अनिल कुमार और विपिन कुमार आरसीपी सिंह के कार्यक्रमों में पार्टी के कार्यालय से ज्यादा नजर आ रहे थे । वही डॉ अजय आलोक ने भी पिछले राज्यसभा प्रत्याशी चुनाव के समय आरसीपी सिंह का खुल के समर्थन वो भी सार्वजनिक रूप से किया था ।

बर्खास्त होने की सूचना मिलने के बाद पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने बिना कुछ ज्यादा कहे पार्टी को धन्यवाद दिया ।

Related articles

Recent articles

spot_img