के के पाठक का शिक्षको पर एक्शन, बिहार शिक्षा विभाग को दुरुस्त करने की कवायत जारी

Published:

बेतिया | बिहार शिक्षा विभाग के प्रमुख के सचिव केके पाठक का डंडा फिर से एक बार शिक्षकों पर चला है । इस बार बिहार के सरकारी विद्यालयों से बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों पर यह गाज गिरी है ।

बताया जाता है कि औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों से गायब रहने वाले कुल 47 शिक्षकों का वेतन काटा गया है । बेतिया के जिला पदाधिकारी ने दो दिनों के भीतर इन शिक्षकों को स्पष्टीकरण देने को भी कहा है ।

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जब से बिहार शिक्षा की कमान संभाली है तब से बिहार के सरकारी विद्यालयो की शिक्षा दुरुस्त करने की कवायत जारी है ।  शिक्षकों पर लगातार निगरानी की जा रही है और  औचक निरीक्षण किए जा रहे है । जो शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से गायब रह रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

बीते 11 और 12 अक्टूबर के दिन बेतिया में औचक निरिक्षण के दौरान बिना सूचना के सरकारी विद्यालयों से 47 शिक्षकों को गायब पाया गया है ।  शिक्षा विभाग के आदेश पर बेतिया जिले के शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने उनका एक दिन का वेतन काट दिया है और शोकॉज नोटिस जारी किया है ।  यह कार्रवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है । बताया जा रहा है शिक्षकों द्वारा स्पष्टीकरण का संतुष्ट जनक जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

Related articles

Recent articles

spot_img