कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से देश के अनेक राज्य बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। बिहार में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना पोजिटिव मामलों की सख्या मे अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इस बढ़ते क्रम को देखते हुए बिहार सरकार में आज बड़ा फैसला लिया है । नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई जिसमें राज्य में लॉकडाउन लगाने की स्थिति पर भी बात हुई लेकिन अंत में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया गया, इसकी जानकारी आमिर सुबहानी विकास आयुक्त ने दी ।
सुबहानी ने बताया कि राज्य में लॉकडाउन नहीं लगेगा और कोरोनावायरस से मरने वालों की अंत्येष्टि राज्य अपने खर्च पर करवाएगी। जहां ज्यादा कोरोनावायरस के केस मिलेंगे कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे । कंटेनमेंट जोन के इलाकों में दवा और दूध की दुकानें खुली रहेंगी। वही पूरे राज्य में धारा 144 लागू की जाएगी जिसके तहत की जगह पर 4 से ज्यादा लोग एक साथ खड़े नहीं हो सकेंगे । बिहार में अब शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा और 4:00 बजे ही सारी दुकानें बंद हो जाएंगी ।
बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं जो हैं :
- अब शाम 4 बजे ही बंद हो जाएंगी सारी दुकानें
- कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने का आदेश
- कोरोनावायरस से मरने वालों की अंत्येष्टि राज्य अपने खर्च पर करवाएगी
- सारे वेंटिलेटर को चालू किया जाएगा
- जागरूकता के लिए माइक के जरिये प्रचार किया जाएगा
- रेमडेसिविर की दवाइयां मिलेंगी अब आसानी से
- जिला स्तर पर किराए पर ली जाएंगी एबुलेंस
- शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
- पूरे बिहार में धारा 144 लागू रहेगी
पूरा ऑर्डर यहाँ से डाउनलोड करे :