पटना, बिहार : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में राज्य के किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। आज पटना में संवाददाताओं से बातचीत में श्री पांडेय ने कहा कि हर अस्पताल को उसकी आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी। सामान्य दिनों के मुकाबले चैदह गुणा तक अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो।
भाजपा ने कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों पर राज्यसभा में सरकार के बयान पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाये जाने की आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सरकार के रूख को दोहराया कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है और किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों का कोई आंकडा नहीं भेजा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के उत्तर में स्पष्ट कहा गया है कि यह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा भेजा गया आंकड़ा है।