सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटा ओसामा गिरफ्तार

Published:

बिहार के दिवंगत पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे को राजस्थान के कोटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । रामगंज मंडी पुलिस जो कोटा ग्रामीण की है उनके द्वारा बताया गया कि ओसामा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । आगे पुलिस ने बताया ओसामा दो साथियों के साथ बिना नंबर की गाड़ी पर सवार था । फिलहाल पुलिस ओसामा शहाब से पूछताछ कर रही है ।

इससे पहले ओसामा पर रंगदारी के मामले में और जान से मारने की धमकी देने पर सिवान और मोतिहारी में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है । फिर दर्ज होने के बाद से ही ओसामा शहाब फरार चल रहा था ।

सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया खुर्द में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समाचार लोगों के नाम पर जमीन संबंधी विभाग के मामले में प्राथमिक की सामने आया था । इसकी प्राथमिक की पीड़ित अभिषेक कुमार एवं डॉ रंजीत कुमार ने थाने में आवेदन देकर कर आई थी ।

Related articles

Recent articles

spot_img