सीतामढ़ी: बाइक शोरूम के कर्मचारियों से बंदूक की नोक पर 17 लाख की लूट

Published:

पटना : सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरवा में रविवार को दिनदहाड़े लॉकडाउन के बीच बाइक शोरूम के कर्मचारी लल्लन कुमार सिंह (30) से पांच अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 17 लाख रुपये लूट लिए।

सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय ने कहा कि लल्लन के मालिक कुंदन कुमार ने सीतामढ़ी में किराए के मकान की चाबियां मुहैया कराई थीं, जहां पैसे रखे थे. उन्होंने बताया कि यह शोरूम सीतामढ़ी के मेजरगंज थाने के ठीक बगल में स्थित है जिसमें कुंदन का निजी आवासीय आवास भी है। किराए के मकान में ताला लगा हुआ था क्योंकि वहां कोई नहीं रह रहा था । लल्लन ने सुबह करीब 9 बजे शोरूम से पैसे लाने के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा, टाउन एरिया और मेजरगंज के बीच यात्रा करने में करीब 40 मिनट का समय लगता है ।

एसपी ने बताया कि लल्लन ने पुलिस को बताया कि लूट दोपहर करीब 12:45 बजे हुई जो सामान्य तरीके से लौटने में काफी अधिक समय लगता है । उन्होंने कहा, “वह पुलिस को यह समझाने में असमर्थ था कि वह अतिरिक्त समय अवधि के दौरान कहां था और वह क्या कर रहा था ।

राय ने बताया कि लल्लन ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों और एक अन्य बाइक पर सवार दो और अपराधी उसे खैरवा गांव के पास सड़क पर रोक लिया था जो सुनसान है और बंदूक की नोक पर 17 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये।

“लूट निश्चित रूप से हुई है। हम फिलहाल ललन से पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि, अगर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया तो उसे रिहा कर दिया जाएगा।”

वहीं पुनौरा थाने के एसएचओ शम्भू नाथ सिंह ने बताया कि शोरूम मालिक कुंदन ने पुलिस को बताया कि राज्यव्यापी लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले बाइक की बिक्री से पैसे जमा हुए थे। सिंह ने बताया कि कुंदन ने शोरूम के ऊपर स्थित अपने निजी आवास के बजाय किराए के मकान में पैसे रखे थे।

एसएचओ ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुंदन बैंक में जमा पैसे क्यों नहीं किए या फिर वह सीतामढ़ी शहर में किराए के मकान से दोबारा शोरूम पर पैसे क्यों ला रहा था।

Related articles

Recent articles

spot_img