पटना | प्रदेश मे पिछले चौबीस घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश रिकार्ड की गयी। मौसम विभाग के अनुसार बक्सर जिले के राजपुर में सबसे अधिक एक सौ दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। वहीं, कैमूर के मोहनियां, पटना के श्रीपालपुर, शेखपुरा के चेवाड़ा में अस्सी-अस्सी मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी। इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कैमूर और बक्सर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ीए खगड़िया, रोहतास, जहानाबाद, औरंगबाद, गया और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है।