गोपालगंज – मंत्री ने बैकुंठपुर के रेवतीथ आइसोलेशन सेंटर का कल किया था निरीक्षण. उनके जाने के कुछ देर के बाद ही गायब हो गए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, कमर्चारी और नर्स. मरीज के परिजन ने खुद ढोकर वार्ड में पहुचाया ऑक्सीजन सिलेंडर. आइसोलेशन सेंटर का गायब डॉ से लेकर कर्मियो का वीडियो किया वायरल. कल खान एवम भूतत्व मंत्री जनक राम ने किया था इस आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण.
गोपालगंज- पेड़ से लटकता मिला महिला का शव. आत्महत्या की हो रही इलाके में चर्चा. महिला की नहीं हो सकी है पहचान. घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस. बैकुंठपुर थाने के कतालपुर पूरब टोला गांव की है घटना.
गोपालगंज: अब जिले के निजी अस्पतालों में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना की जांच की जाएगी इस बारे में सरकार ने पत्र जारी करते हुए सभी सिविल सर्जन को निर्देशित किया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग 10 हजार किसानों का आवेदन भौतिक सत्यापन नहीं होने से लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस संबंध में बैकुंठपुर के अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा सत्यापन के लिए भेजे गए आवेदन पत्र को सत्यापित करने के लिए मोटी रकम की जरूरत है जिसके लिए सरकारी स्तर पर राशि अपर्याप्त है ऐसे में आवेदन पत्र कार्यालय में भूल फाक रहा है और किसान मुश्किल में पड़े हैं किसानों ने इसके लिए विभाग से मदद की गुहार भी लगाई है।
पांच देवरी प्रखंड में कई जगह लगातार सुबह दुकानों को खोल दिया जाता है और जैसे ही पुलिस की गाड़ी पेट्रोलिंग के लिए निकलती है दूर से ही गाड़ी को देखकर शटर गिरा दिया जाता है और गाड़ी के जाते हैं फिर से शटर उठाकर दुकानों का संचालन शुरू कर दिया जाता है इस वजह से संक्रमण बढ़ने का खतरा लगातातार बना हुआ है
लोगों को पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनों की जान बचाने के लिए लॉक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए अन्यथा हम सभी को काफी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ेगा। बहुत सारे लोगों का कहना है की व्यापारी लोग सामानों के दाम भी बढ़ा दिए हैं और लॉक डाउन का बहाना बनाते हुए जरूरी सामानों के दाम बढ़ाकर लोगों को इस मजबूरी में भी लूटा जा रहा है इस पर भी प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया जिसमें मिल कर्मी सहित दस लोग कोरोना संक्रमित मिले इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और इसके बाद इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराने का प्रशासन ने निर्देश दिया है।
जदयू के पूर्व महासचिव मुन्ना कुवर उर्फ बृजेश कुमार ने मई माह में मिलने वाले मुफ्त राशन को बिना कार्ड वाले ऐसे लोग जो गरीब हैं उन्हें भी देने का आग्रह किया है और कहा है कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो काफी गरीब हैं और उनके पास राशन कार्ड नहीं है इसलिए उनको भी बिना राशन कार्ड के मुफ्त में इस महीने का राशन दिया जाए।
राजद के प्रदेश महासचिव रेयाज उल हक राजू ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी प्रखंडों में कोबिड
केयर सेंटर खोलने का आग्रह किया है और कहा है कि वर्तमान कोबीड केयर सेंटर से सुदूर गांव की दूरी ज्यादा हो जाती है जहां से आते आते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बहुत सारे मरीजों की मौत भी हो जाती है इसलिए सभी प्रखंडों में कोबिड केयर सेंटर शीघ्र शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को सुविधा हो सके
चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का सोमवार को बिहार में भी दिखा असर,17,-19 मई तक रह सकता है प्रभाव,असमान में हल्के बादल, व कहि कहि वर्षा का भी अनुमान।केरल, कर्नाटक गोवा में तबाही मचाने के बाद महाराष्ट्र व गुजरात की तरफ पहुंचा तूफान।बिहार झारखंड में 17 से 19 मई तक रहा सकता है असर।
बैकुंठपुर राजद विधायक प्रेमशंकर यादव द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के गोद लिए गए कोविड सेंटर पर मरीजो और कर्मचारियों सहित परिजनों लोगों को खाना खिलाने पर जिला पदाधिकारी ने लगाया रोक
भोरे । प्रखंड के रेफरल अस्पताल भोरे में कोविड वार्ड, स्वास्थ्य केन्द्र व टीकाकरण स्थल का निरीक्षण खनन व भूतत्व मंत्री जनक राम ने सोमवार को किया।मंत्री ने कहा कि किसी तरह की कोई भी दिक्कत या परेशानी होती हैं तो अविलंब स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।मंत्री ने मरीजों से डॉक्टर समय समय पर जांच करते हैं की नही डॉक्टर उपस्थित रहते हैं आदि बातों की जानकारी ली।मौके पर अस्पताल प्रभारी खाबर इमाम,स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन, बीडीओ संजय कुमार राय,सीओ जितेंद्र कुमार सिंह,थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
भोरे। स्थानीय प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को एक बार फिर नर्स सहित 12 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही प्रखंड में मरीजों की संख्या बढ़ कर 627 हो गयी है। बताया जाता है कि रविवार को रेफरल अस्पताल भोरे के परिसर में एंटीजन किट के माध्यम से 21 लोगों की हुई जांच में 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनमें भोरे के दो और कुकुरभुंका, बगहवां मिश्र, रामनगर, कुटियां, खुजरहां, नारू चकरवां, बड़हरा व कुसौधी के एक-एक मरीज शामिल हैं
भोरे गोपालगंज । सीओ जितेंद्र कुमार सिंह और बीडीओ संजय कुमार राय की उपस्थिति में कंटेनमेंट जोन बनाया गया। सीओ ने बताया कि एक साथ 24 मरीज मिलने के बाद गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इसके साथ ही मथौली गांव के सभी मुख्य मार्गों को सील कर दिया गया है ताकि बाहरी लोग गांव में प्रवेश नही कर सकें।
सहरसा-हथियार के दम पर अपराध की योजना बना रहे चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, सदर थाना क्षेत्र के नरियर वार्ड नंबर 11 स्थित बजरंगबली चौक के समीप पुलिस ने की कारवाई, पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियार जिंदा कारतूस. दो बाइक सहित पांच मोबाइल बरामद । सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने दी जानकारी।
वैशाली- ऑक्सीजन सिलेंडर के जमाखोरी पर पुलिस ने की छापेमारी 42 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद,आरोपी फरार.लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर में पुलिस ने की कार्रवाई, सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने की खबर की पुष्टि।
नई दिल्ली-स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आए सामने.जबकि 4106 मरीजों की हुई मौत,कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2 करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 ।
पटना- बिहार में जारी लॉक डाउन को लेकर प्रदेश के बैंकिंग कार्य अवधि मेें बदलाव.ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी के नए नोटिफिकेशन में किया गया बदलाव, अब 31 मई तक सुबह 10:00 से 2:00 तक ही खुलें रहेंगे बैंक।
कैमूर-कम्युनिटी किचन का निरीक्षण,नगर परिषद,भभुआ अवस्थित रैन बसेरा एवं शारदा ब्रजराज हाई स्कूल मोहनिया पहुंचे डीएम नवदीप शुक्ला ने किया निरीक्षण।
लखनऊ-सीएम योगी का मुजफ्फरनगर और सहारनपुर दौरा आज. ग्राउंड जीरो पर लगातार जा रहे सीएम योगी. कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का ले रहे जायजा. अस्पतालों का भी कर रहे निरीक्षण मरीजों से कर रहे बात. आज भी अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक. सीएम लगातार कर रहे हैं दौरा।
गोपालगंज – भोरे के प्रख्यात चिकित्सक डॉ जगदीश चौधरी से मांगी रंगदारी, रंगदारी में मांगे पांच हजार ऑक्सीजन सिलेंडर, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी, डॉक्टर जगदीश चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज।
गोपालगंज -शादी समारोह में नर्तकी का तमंचा लहराते डांस के वायरल वीडियो मामले में सरपंच पति सहित 5 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी। पुलिस ने दूल्हा व उसके भाई को भेजा जेल।यादोपुर थाना में दर्ज कराई गई एफआईआर।आर्केस्ट्रा नर्तकी का पिस्तौल लेकर डांस करते वायरल हुआ था वीडियो।
नवादा- दहेज के लालची दरिंदों ने कर दी नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या,हिसुआ थाना क्षेत्र के बस्तीबिगहा गांव की घटना ,3 माह पूर्व हुई थी शादी।