दिनभर ब्रीफ़ 05 जुलाई 2021

Published:

गोपालगंज – बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह की 10 जुलाई को जदयू में होगी घर वापसी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह प्रदेश जदयू कार्यालय में पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह को दिलाएंगे पार्टी की सदस्यता। जदयू के पूर्व जिला महासचिव अभय पांडेय ने दी जानकारी ।


गोपालगंज-सदर प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों का हंगामा मामला. कटघरवा के पूर्व मुखिया राजेश सहनी, पूर्व वार्ड सदस्य हारिकेश यादव, राजेंद्र यादव, लक्ष्मीना देवी, रामनाथ प्रसाद समेत 150 अज्ञात पर केस दर्ज. सदर सीओ विजय कुमार ने दर्ज करायी नगर थाने में प्राथमिकी. गार्ड से झड़प कर मुख्य गेट पर ताला लगाने का आरोप.


गोपालगंज – परवेज कुज्जर हत्याकांड मामला। गिरफ्तार अभियुक्त टाइगर ने कबुल किया अपना जुर्म। पुलिस के पूछताछ के दौरान हत्याकांड में कई लोगों के संलिप्त होनी की कही बात। बीते 28 जून को उचकागांव के सन्त मोड़ पर हुई थी गोली मारकर परवेज कुज्जर की हत्या। थानाध्यक्ष अब्दुल मजिद ने दी जानकारी।


गोपालगंज – सदर अस्पताल में कैदी की मौत मामले में जेल अधीक्षक समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज। मृत कैदी की पत्नी के बयान पर कोर्ट में दर्ज हुआ है मुकदमा। जेल प्रशासन पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने व मारपीट करने का आरोप ।


गोपालगंज-शादी के दो दिन बाद युवती प्रेमी के संग फरार. पांच लाख के जेवर और 50 हजार नगद लेकर फरार. हथुआ थाने के हथुआ बाजार की घटना. 28 जून को हुई थी युवती की शादी.


गोपालगंज – कुशहर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में किसान को चाकू घोंपकर किया जख्मी। सदर अस्पताल में जख्मी किसान का चल रहा इलाज। महमदपुर थाना क्षेत्र के कुशाहर गांव की घटना।


गोपालगंज – राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने वृक्षारोपण कर मनाया राजद का 25 वा स्थापना दिवस। बैकुंठपुर स्थित अपने आवास पर किया वृक्षारोपण। राजद जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय सहित कई कार्यकर्ता हुए शामिल।


गोपालगंज- बिजली उपभोक्ताओं के घरों में जले मीटर को बदलने का काम शुरू. पहले फेज में लगे नये मीटर.अब बदले जाएंगे पहले से जले हुए मीटर.जिले में 72 हजार उपभोक्ताओं के घरों में जल गये हैं मीटर.बिजली विभाग के अभियंता ने दी जानकारी।


गोपालगंज – मौसम विभाग का हाई अलर्ट। 5 जुलाई से अगले 72 घण्टे तक भारी बारिश व वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी। पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया,किशनगंज,पूर्णिया, गोपालगंज,सीवान,सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में भारी बारिश का अलर्ट।


गोपालगंज – दो कार्टन शराब के साथ तीन बाइक सवार युवक गिरफ्तार। उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना के बसडीला के समीप एनएच 27 से किया गिरफ्तार। बैकुंठपुर में करनी थी शराब की सप्लाई।


गोपालगंज- थावे थाना के जगमलवा गांव में पुलिस टीम पर हमला मामला। गिरफ्तार किए गए नामजद चार आरोपित भेजे गए जेल। जेल भेजे गए आरोपितों में शिबली नोमानी, आमिर हमजा, फैज व मकसूद हैं शामिल।


गोपालगंज-कुचायकोट थाने के बलथरी कुर्मी टोला में पानी मे डूबने से किशोर की हुई मौत। गांव के चंवर में बारिश के पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत।परिजनों में मचा कोहराम।


गोपालगंज- सड़क हादसे में घायल बच्ची की गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौतकटेया थाने के परसौनी निवासी टुनटून राम की पुत्री काजल कुमारी है, मृतका.शुक्रवार की शाम बाइक के चपेट में हुई थी घायल बच्ची गोरखपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम।


गोपालगंज फुलवरिया थाना क्षेत्र में एक ट्रेक्टर पलट गई जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति तथा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां से स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने ड्राइवर को रेफर कर दिया वही गोरखपुर लेकर जाते समय रास्ते में ही ड्राइवर अजय कुमार की मौत हो गई है वहीं इस घटना में घायल कोटवा गांव का निवासी मनीष कुमार का अभी भी इलाज चल रहा है स्थानीय लोगों ने बताया खेत में काम कर यह दोनों ट्रैक्टर लेकर वापस जा रहे थे उसी क्रम में रोड पर ट्रैक्टर चढ़ाने के दौरान ट्रैक्टर पलट गई जिसमें यह दोनों लोग दब गए थे।


गोपालगंज। के राजद कार्यालय पर आज धूमधाम से पार्टी का 25वा स्थापना दिवस मनाया गया।इस समारोह में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


गोपालगंज।। उत्पाद विभाग की जिला टीम के द्वारा वाहन जांच करते समय एक मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे तीन शराब कारोबारियों को पकड़ा गया पुलिस ने इनको पीछा करते हुए नगर थाना के बसडीला एनएच 27 पर यह कार्रवाई की इनके पास से बंटी बबली देसी शराब और 8pm अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है यह तीनों उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बैकुंठपुर जा रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया इन पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


गोपालगंज।।सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट प्रखंड के कोटनारहवा और सासामुसा के निकट भी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 शराब तस्करों को मोटरसाइकिल और शराब के साथ पकड़ लिया जिसके बाद तीनों से पूछताछ की जा रही है। इनमें दीपू कुमार,पप्पू यादव और राजेश शर्मा सभी तारेया सुजान के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया है और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।


गोपालगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षण संस्थानों के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी कर दी है जिसमें 7 जुलाई से कॉलेजों के खुलने का निर्देश जारी किया गया है वही 7 जुलाई से ही स्नातक के थर्ड पार्ट का फॉर्म भी भरा जाएगा इस निर्देश के अनुसार इंटर से ऊपर के बच्चों के लिए राहत दी गई है जेपी यूनिवर्सिटी के द्वारा भी निर्देश जारी किया गया है जिसमें 7 जुलाई से सभी कॉलेजों में स्नातक पार्ट 3 का परिक्छा के लिए फॉर्म भरा जाएगा।


गोपालगंज।। जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय अब सामान्य रूप से खुल सकेंगे इसके लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है इसकी जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी है। जो लोग टीका लगवा चुके हैं उन्हें सामान्य रूप से कार्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा वहीं शहर में चलने वाले रेस्टोरेंट जी अब 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे यह भी गाइडलाइन में निर्देश दिया गया है।


गोपालगंज – सदर प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों का हंगामा मामला। कटघरवा के पूर्व मुखिया राजेश सहनी, पूर्व वार्ड सदस्य हारिकेश यादव, राजेंद्र यादव, लक्ष्मीना देवी, रामनाथ प्रसाद समेत 150 अज्ञात पर केस दर्ज। सदर सीओ विजय कुमार ने दर्ज करायी नगर थाने में प्राथमिकी। गार्ड से झड़प कर मुख्य गेट पर ताला लगाने का आरोप।


गोपालगंज – युवाओं ने परवेज कुज़्ज़र के हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च। शहर के अम्बेडकर चौक, जंगलिया मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, पुरानी चौक होते हुए निकला कैंडल मार्च। हत्या के आरोपियों के फांसी के सजा की कर रहे है मांग। बीते 28 जून को उचकागांव के सन्त मोड़ पर हुई थी गोली मारकर परवेज कुज्जर की हत्या। पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल।


गोपालगंज- सड़क हादसे में घायल बच्ची की गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौतकटेया थाने के परसौनी निवासी टुनटून राम की पुत्री काजल कुमारी है, मृतका.शुक्रवार की शाम बाइक के चपेट में हुई थी घायल बच्ची गोरखपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम।

Related articles

Recent articles

spot_img