विजयीपुर में जल निकासी के दौरान खुनी संघर्ष :
विजयीपुर थाना क्षेत्र के छोटकी सरूपाई गाँव में बारिश के पानी निकालने के लिए दो पक्षों में खुनी संघर्ष, हो गया जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गये,जिसमें शितला देवी, शिव साह, छोटे लाल प्रसाद, बिरवल सिंह एवं अन्य का बिजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है वहीं पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
भूमि विवाद में देवर ने मारा महिला को चाकू
गोपालगंज ।।जादोपुर थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ गांव में भूमि विवाद को लेकर एक अधेड़ महिला को चाकू मार दिया गया है जिसमें वह घायल हो गई है इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है प्राप्त सूचना अनुसार घायल महिला मदीना खातून है जो हसमुद्दीन की पत्नी बताई जा रही है और इनके ही देवर सिकंदर आजम ने भूमि विवाद के मामले को लेकर उनके हाथों में चाकू मार दिया जिससे उनके हाथ में काफी ज्यादा कट गया है फिलहाल महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सर्प दंश से महिला की मौत
………………………………………………
बैकुण्ठपुर/ गोपालगंज। स्थानीय प्रखण्ड के मड़वा गांव में सर्प दंश से एक महिला की मौत होने का समाचार मिला है। मृतिका मड़वा गांव निवासी सतेंद्र सिंह की पत्नी रेणु देवी बताई जाती है। घटना के सम्बंध में बताया गया कि महिला प्रातःकाल में घर की सफाई कर रही थी। इसी बीच विशैले सर्प ने उसे काट लिया। परिजनों ने तत्काल इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जंहा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
दो दुकानों से हजारों की चोरी
……………………………………………
बैकुण्ठपुर/ गोपालगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार में अज्ञात चोरों ने सोनू प्रसाद एवम लालबाबू शर्मा के दुकान का ताला तोड़कर करीब तीस हजार रुपए मूल्य की सम्पति चोरी कर लिया। इस सम्बंध में दुकानदारों ने थाने में आवेदन पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
ट्रैक्टर की धक्के से युवक घायल
……………………………………………
बैकुण्ठपुर/ गोपालगंज। प्रखण्ड के चांदपुर गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक घायल हो गया। घटना के सम्बंध में बताया गया कि चांदपुर गांव निवासी लालजी राय पुत्र अजय कुमार मोटरसाइकिल से अन्य जगह से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौद डाला। घायल युवक को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जंहा इलाज चल रहा है।
सनकी बन्दर ने दो लोगो को किया घायल
…………………………………………….
बैकुण्ठपुर/ गोपालगंज। स्थानीय प्रखण्ड के हकम गांव में एक सनकी बन्दर ने दो ग्रामीणों पर हमला कर काट कर गम्भीररूप से घायल कर दिया। घ्यलो में अरुण सिंह एवम उपेंद्र ठाकुर शामिल हैं। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आतंकित ग्रामीणों ने सभी उच्च स्तरीय प्रसाशनिक पदाधिकारियो को इस कि सूचना दे दी है। इस के अलावे सनकी बन्दर को पकड़ने का भी मांग की गई है
बिजयीपुर पुलिस ने 18 देशी शराब बरामद किया :बिजयीपुर पुलिस द्वारा संध्या कालीन गसती के दौरान सुखलाल छापर मोड़ से 18लीटर शराब बरामद किया, हलाकी शराब तस्कर पुलिस को देखते ही शराब छोड़ भाग गया, फरार तस्कर की पहचान सतेंद्र नट के रूप में किया गया है, पुलिस तस्कर के तलाश में छापे मारी कर रही है।
गोपालगंज- एनएच-27 के किनारे मिला अधेड़ का शव। सड़क हादसे में मौत की आशंका। शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस। मांझागढ़ के भड़कुइया का मामला।
गोपालगंज – युवती के सिर में गोली लगने से मौत मामला। मृतका के जीजा को पुलिस ने लिया हिरासत में । उचकागांव पुलिस ने अरना में की कारवाई। हो रही है पूछताछ। आर्म्स एक्ट सहित कई कांडों का अभियुक्त है गिरफ्तार राजाबाबू। 3 दिनों पूर्व उचकागांव के लुहसी में घर मे गोली लगने से हुई थी युवती की मौत।
गोपालगंज-गोपालगंज का युवक पटना गंगा नदी में डुबा।नहाने के दौरान हुआ हादसा।परिजनों में मचा कोहराम।एन डी आर एफ की टीम कर रही युवक की तलाश।बरौली के बलरा गांव का निवासी बीरेंद्र सिंह का पुत्र है अभय सिंह युवक।
पटना- सीएम नीतीश कुमार पर कांग्रेस हुई हमलावर,
कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र राठौर ने कहा-दलित नेताओं के अस्तित्व को मिटाने पर उतारू है नीतीश कुमार, पहले रमई राम,उसके बाद जीतन राम मांझी,अब चिराग पासवान।
गोपालगंज- हरियाणा के बड़े शराब कारोबारी गिरफ्तार. गोपालगंज की कोर्ट में किया गया पेश. पांच दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा. गोपालगंज पुलिस ने कल हरियाणा के झझर से किया था गिरफ्तार. बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी का आरोप. एसपी आनंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी.
आरा-चर्चित बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में 10 आरोपियों को फांसी की सजा,कोर्ट ने दोषियों पर 1 लाख रुपए आर्थिक दंड भी लगाया,6 दिसंबर 2018 को आरा के टाउन थाना क्षेत्र के चित्रटोली रोड स्थित धर्मंन चौक पर दिनदहाड़े खुर्शीद कुरैशी और उनके गुर्गों ने अपनी दुकान पर बैठे बैग व्यवसायी इमरान की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी,आरा के एडीजे 9 मनोज कुमार की कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये यह सजा सुनाई है।
गोपालगंज- सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का खून से लतपत शव बरामद। हत्या कर शव फेके जाने की जताई जा रही है आशंका। मौके पर पहुँची पुलिस। शव बरामद कर जांच में जुटी। मांझा के भड़कुईया मोड़ के समीप एनएच-27 का मामला।
बिग ब्रेकिंग-फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना के खिलाफ लक्षद्वीप में दर्ज देशद्रोह का मामला ने पकड़ा तूल,
केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में भारतीय जनता पार्टी के 15 नेताओं ने पार्टी से एक साथ दिया इस्तीफा ।
गोपालगंज -कटेया पुलिस का अवैध वसूली का वायरल वीडियो मामले का एसपी आनंद कुमार ने लिया संज्ञान, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को दिया जांच का आदेश,कटेया के बगही त्रिमुहानी के पास से बोलेरो से अवैध वसूली का वीडियो हुआ था वायरल ।
पटना-एलजेपी में टूट की खबर को पशुपति कुमार पारस ने की आधिकारिक पुष्टि,पशुपति कुमार पारस ने जेडीयू में विलय की संभावनाओं को भी किया खारिज, पारस ने कहा रामविलास पासवान उनके बड़े भाई थे. उन्होंने जिस संकल्प के साथ एलजेपी की स्थापना की थी.उन्हीं नीतियों पर पार्टी आगे भी करती रहेगी काम.
पटना-बिहार की राजनीति में तोड़-मडोड का खेल जारी.
बिहार में कांग्रेस में भी बड़ी टूट होने की बात आ रही सामने,सूत्रों के मुताबिक, अगली रणनीति के तहत कांग्रेस को तोड़कर एनडीए को मजबूत बनाने की हो रही कोशिश,जेडीयू और बीजेपी दोनों अपनी रणनीति पर कर रहे काम,अगर ये अटकले सही साबित होती है तो बिहार में एक और बड़ी पार्टी में हो सकती है टूट।
पूर्णिया-बिहार में जारी नाइट कर्फ्यू के दौरान देर रात एक कूरियर कंपनी में 30 लाख की लूट मरंगा थाना इलाके के पॉलिटेक्निक चौक की घटना ।