ब्रीफ़ – अभी तक – 01 जून 2021

Published:

अपडेट : 23:02

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। दोपहर 12.15 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। सभी मंत्री विभागीय सचिव के चैंबर से वीसी के माध्यम से कैबिनेट की बैठक से जुड़े। बिहार कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण लिये गये।बिहार कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि पंचायतों का कार्यकाल 15 जून को खत्म हो रहा है। ऐसे में पंचायतों में परामर्शी समिति की नियुक्ति होगी। सरकार इस संबंध में अध्यादेश लायेगी।


आरा:-हत्या के आरोपी को पकड़ने गई DIU और नगर थाना पुलिस पर फायरिंग और पथराव. चिमनी भट्ठे मैनेजर के हत्या के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस बल पर फायरिंग और महिलाओं ने किया पथराव, पथराव की घटना में 2-3 पुलिस कर्मी को आई हल्की चोटे…. SP राकेश कुमार दुबे की टीम ने एक हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, पथराव करने वाली 2 महिला भी गिरफ्तार….नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर इलाके की है घटना ।


गोपालगंज।फुलवरिया के थानाध्यक्ष राम बाबू लाइन हाजिर, तकनीकी शाखा के अशोक कुमार बने नये थानाध्यक्ष. एसपी आनंद कुमार ने दी जानकारी।


गोपालगंज।युवती ने खाया जहर, हालत बिगड़ने पर लाया गया सदर अस्पताल,उचकागांव थाना क्षेत्र का मामला।


गोपालगंज।जमीन विवाद में चाकूबाजी. तीन लोग घायल. सदर अस्पताल में भर्ती. नगर थाने के कररिया गांव की घटना.


गोपालगंज : शिक्षक हत्याकांड

  • छह में से तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • गिरफ्तार हरकेश मिश्रा, धनंजय पांडे व मुन्ना शाह को जेल भेजने की तैयारी में जुटी पुलिस
  • कटेया थाने के घूर्णाकुंड से सभी आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने दी जानकारी

गोपालगंज ।।उत्पाद पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया जिसके पास से विदेशी शराब बरामद हुआ है यह कारोबारी अपने बॉडी में शराब की बोतल बांधकर ला रहा था जिसको जांच करने के बाद पकड़ा गया और इसके बॉडी के अंदर से कई बोतल विदेशी शराब निकाली गई पुलिस इस कारोबारी से पूछताछ कर रही है। यह उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में सप्लाई के लिए जा रहा था तभी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान इस को पकड़ा है।


अब बाढ़ आने की जानकारी 72 घंटे पहले आम जनता को दी जाएगी इसके लिए प्रशासन द्रोण के माध्यम से नदी की निगरानी करेगा और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए यह जानकारी आम जनता को साझा करेगा ताकि बाढ़ आने से पहले लोग सतर्क हो जाएं और सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं।


आज हथुआ प्रखंड के मछागर जगदीश राजकीय मध्य विद्यालय पर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका दिया गया और वही 45 वर्ष से ऊपर के भी 20 व्यक्तियों ने टीका लिया इस दौरान उपस्थित लोगों में टीका लेने के लिए उत्साह देखा गया।


बैकुंठपुर प्रखंड मुखिया संघ ने प्रशासन से बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय कैंपस में स्वर्गीय राकेश कुमार दुबे की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की है बताते चलें कि हाल ही में बैकुंठपुर के अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है जिसके बाद स्थानीय मुखीया संघ ने उनकी आदम कद प्रतिमा लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है और सबका कहना है कि उनके जैसा अंचलाधिकारी बैकुंठपुर को मिलना मुश्किल है वे काफी मिलनसार कर्मठ और इमानदार अधिकारी थे उनके जाने से बैकुंठपुर की जनता काफी मर्माहत है।


प्रखंड मुख्यालयों में आज से काम शुरू हो गया 25% कर्मचारियों की उपस्थिति में आज कई कार्यालय खुले जहां लोग अपने कार्यों को लेकर पहुंचे हुए थे वही जनप्रतिनिधियों ने भी प्रखंड कार्यालयों में पहुंचकर क्षेत्र में विकास कार्यों में आ रही समस्याओं का निदान करवाया पदाधिकारियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में कार्यों का निरीक्षण किया और उसमें गति देने के लिए योजना बनाई।


कटैया प्रखंड के भेड़िया पंचायत में स्थानीय लोगों के सहयोग से युवाओं ने श्रमदान करते हुए एक सड़क के निर्माण का भूमि पूजन किया और आज से स्थानीय लोग अपने श्रमदान के माध्यम से इस सड़क का निर्माण करेंगे लोगों ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए कई जनप्रतिनिधियों का चक्कर लगाया गया परंतु अभी तक जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की उदासीनता के वजह से इस सड़क का निर्माण नहीं हो रहा था जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि सड़क का निर्माण अपने श्रमदान से ही किया जाएगा जिसका आज भूमि पूजन करते हुए लोगों ने इसका शुभारंभ कर दिया।


भोरे प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है सोमवार को फिर से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनको जिला प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है अब भोरे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 737 हो गई है।


भोरे पुलिस ने शराब माफिया और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है इस पर काफी मामले दर्ज हैं और पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी इसकी गिरफ्तारी के बाद विजयपुर पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चली गई गिरफ्तार आरोपी बैद्यनाथ जयसवाल है यह शराब कांड के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के मामले में भी आरोपी है और पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उस को गिरफ्तार कर लिया गया।


भोरे प्रखंड के दीक्षित औली गांव में एक किसान की कोरोना से मौत होने की खबर आई है प्राप्त सूचना अनुसार इस किसान की कोरोना संक्रमण के दौरान स्थिति बिगड़ने लगी थी जिसके बाद परिजन पटना में इलाज करवा रहे थे जहां उनकी मौत हो गई है बताया जा रहा है कि इनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाज के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी परंतु रविवार की देर रात उनका ब्रेन हेमरेज हो गया जिससे उनकी मौत हो गई।


आज गोपालगंज में झमाझम बारिश के वजह से लोगों को काफी राहत मिली पिछले 24 घंटों से गर्मी ज्यादा होने के कारण लोग परेशान थे जिसके बाद आज दोपहर के बाद हुई बारिश ने फिर से मौसम को सुहाना बना दिया।


इस कोरोना महामारी में एक तरफ जहां लोगों की बेरोजगारी बढ़ी है और हर व्यक्ति आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ती हुई महंगाई से लोगों के पसीने छूट रहे हैं और आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो रहा है पेट्रोल जहां ₹100 को पार कर गया वहीं सरसों तेल भी ₹200 के पास पहुंच चुका है फ्रूट और सब्जी भी अब महंगे होने लगे हैं जिसके वजह से लोग काफी परेशान हैं नॉनवेज खाने वालों को चिकन भी काफी महंगा खरीदना पड़ रहा है वहीं मटन और अंडा का रेट भी काफी बढ़ गया है जिससे लोगों की थाली से पोषण युक्त भोजन गायब होने लगा है कई सामग्रियों को दुकानदार भी मनमाने दामों पर बेच रहे हैं।


पंचायतों में अब मास्क का वितरण शुरू किया गया है कई पंचायतों में नियम के अनुसार आधी अधूरी वितरण की जा रही है सैनिटाइजर के नाम पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सिर्फ सड़कों पर कर दिया जा रहा है पंचायत प्रतिनिधियों ने थर्ड क्लास मास्क का वितरण कुछ जगहों पर करके खानापूर्ति किया है जिसके वजह से लोग काफी नाराज हैं कई लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रतिनिधि मास्क और सैनिटाइजर के वितरण में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं और इसके नाम पर सरकारी पैसों की लूट की जा रही है।


मीरगंज बाजार में पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया और इस दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों से जुर्माने की राशि भी वसूल की गई वही गोपालगंज पुलिस ने भी जंगलिया मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया और कई लोगों का चालान काटा गया।


गोपालगंज – बड़े पैमाने पर हुई थानाध्यक्षों का तबादला। लल्लन कुमार बने नगर थानाध्यक्ष। छोटन कुमार बने मीरगंज के थानाध्यक्ष। किरन कुमार को बनाया गया थावे थानाध्यक्ष। अशोक कुमार बने फुलवरिया थानाध्यक्ष। शशिरंजन कुमार को बनाया गया मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष।


बक्सर – सरकारी राजस्व गबन का आरोपी सिमरी प्रखण्ड के अंचल नाजिर गिरफ्तार , राजस्व संग्रह के चार लाख की राशि गबन के आरोप में किया गया गिरफ्तार,चक्की थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।


पटना-पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना से 59 की मौत,1113 नये मामले आये सामने,


रांची-झारखण्ड में तीन जून के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह(लॉक डाउन) के दौरान पाबंदियों में मिल सकती है लोगो को कई छूट,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अधिकारी और मंत्रियों के साथ कर सकते है मंथन।


गोपालगंज-शराब बरामदी के बाद पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में. 3 माह से फरार चल रहा, नामजद आरोपी रंजीत बीन गिरफ्तार.उचकागांव पुलिस ने थाना इलाके के पिपरही से किया गिरफ्तार।


समस्तीपुर- युवक की गोली मारकर हत्या, भेड़ की चोरी करने आए अपराधियों ने दी हत्या की वारदात को अंजाम, 2 की संख्या में थे अपराधी, वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस, विभूतिपुर थाना इलाके के खोकसा की घटना


आरा- बार बालाओं के साथ शराब की पार्टी करते 14 गिरफ्तार.दो नर्तकी की भी किया गया गिरफ्तार. घटनास्थल से विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद. कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनहट्टा इलाके के बैट्री फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई।


समस्तीपुर- शादी समारोह में शरीक होने जा रहे इमाम और कैमरामैन को बदमाशों ने मारी गोली. एक की हालत नाजुक पटना रेफर. ताजपुर थाना इलाके के कोठिया पुल के पास की वारदात।


मुजफ्फरपुर- तरबूज का लालच देकर 10 वर्षीय मासूम से दरिंदगी. वारदात को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी फरार.
सरैया थाने इलाके के आम के बगीचे में वारदात को दिया अंजाम।


ये रिश्ता क्या कहलाता के फेम् एक्टर करण मेहरा गिरफ्तार.घरेलू झगड़े के विवाद में मुंबई के गोरेगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।


गोपालगंज-आर्केस्ट्रा के दौरान पिस्टल से फायरिंग करते युवक का वीडीओ वायरल.एसपी ने दिए वीडियो की सत्यता के जांच के आदेश.कहा एफआईआर दर्ज कर होगी कार्रवाई.लाइसेंसी हथियार होने पर रद्द किया जाएगा लाइसेंस.कुचायकोट के उचकागांव में आर्केस्ट्रा के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल।


पप्पू यादव को मिली जमानत, मधेपुरा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई के दौरान फैसले पर लगाई मुहर


वैशाली-लॉकडाउन में तमंचे पर डिस्को डांस का वीडियो वायरल, बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते वीडियो वायरल,गोरौल थाना इलाके के मोहम्मदपुर पोझा गांव में देर रात आई थी बारात, वायरल वीडियो के बाद पुलिस जांच में जुटी।


शेखपुरा-झरना में नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे.एक की मौत. एक की हालत गंभीर,शेखपुरा थाना के मखदुमपुर मूसनदी की घटना

Related articles

Recent articles

spot_img