पटना । बिहार में बढ़ सकता है 7 से 10 दिनों का लॉकडाउन, क्राइसिस मैनेजमेंट ने बैठक कर लोग डाउन बढ़ाने की दी सलाह। मुख्यमंत्री आज से कल तक ले सकते हैं लॉकडाउन पर फैसला, बिहार में पहले ही 16 से 25 मई तक लगा है लॉकडाउन,आगे 7 से 10 दिनों का लॉकडाउन बढ़ने की उम्मीद।
गोपालगंज : पंचदेवरी प्रखण्ड के विभिन्न बाजारों में प्रशासन की सह पर चल रही हैं दुकानें। लॉकडाउन में बंद रहने वाली दुकानें भी चल रही है। बाजारों में चिंहीत दुकानों को सील कर चैन की नींद सो रहे प्रशासिनक अधिकारी।
नालंदा- बिहारशरीफ़ के एसडीएम संजय कुमार का कोरोना से निधन, एक माह से पटना एम्स में थे भर्ती।
नालंदा- बरात से घर लौट रहे बाइक चालक युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा घटनास्थल पर ही मौत,
बिन्द थाना क्षेत्र के छतर विगहा के पास की घटना।
सहरसा- जर्जर सड़कों का जायजा लेने सड़क पर उतरे DM कौशल किशोर,महीषी प्रखंड के कई मुख्य सड़क का कर रहे निरीक्षण।
पटना- दो दिनों के अंदर कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, बिहार में जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर लिया जायेगा फैसला।
बांका- घर वालों ने किया जब शादी से इंकार, तो युवक और युवती ने कर ली खुदकुशी, कटोरिया थाना क्षेत्र बदासन गांव की घटना. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड की टहनी से लटके दोनो के शव को किया बरामद।
छपरा-बैंक डकैती केस का अनुसंधान करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने बोला हमला,सोनपुर थाने के थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान.पहलेजा सोनपुर निचली सड़क की घटना. स्थानीय थाने के पहाड़ी चक गांव से. पूर्व बैंक डकैती के मामले में महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ला रही थी थाने। इसके पूर्व भी वर्ष 2017 के तत्कालीन DM हरिहर प्रसाद और एसपी पर यह ग्रामीण कर चुके हैं हमले।
पटना-शादी व श्राद्धकर्म की भी अब प्रखंड स्तर पर लिखी जाएगी रिपोर्ट. स्वास्थ्य विभाग ने माना जागरूकता के अभाव में ग्रामीण इलाकों की शादियों में जुट रही है भीड़, ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की दरे अभी भी सबसे अधिक, स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस मुख्यालय से किया अनुरोध ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन को सख्ती से कराये पालन।
बेतिया – वर्चस्व की लड़ाई में हुई गोलीबारी के दौरान दो की मौत, एक की हालत गंभीर,साठी के बसंतपुर गांव की वारदात, पुलिस ने अबतक 3 लोगों को लिया हिरासत में, वारदात के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
मुंगेर-ग्रामीणों ने थानेदार पर लगाया प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा पत्र.हरपुर थाना क्षेत्र के झोवाबहियार का मामला।
गया- मिठाई दुकान में रखे गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग. कई दुकानें जलकर खाक, आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल,डेल्हा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप पुष्पा मार्केट मे लगी आग, मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास।
गोपालगंज- उत्तर प्रदेश के रास्ते गोपालगंज के माझा गढ़ देशी शराब की खेप लेकर आ रहे टाटा सुमो वाहन को उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेक पोस्ट पर दबोचा, एक तस्कर भी गिरफ्तार।
गोपालगंज – एनएचएआई के जीएम राकेश श्रीवास्तव की मौत। कोरोना से एक माह से थे पीड़ित। इलाज के दौरान पटना में हुई मौत। बरौली के नेउरी गांव के रहने वाले थे एनएचएआई के महाप्रबंधक राकेश।
गोपालगंज-जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का है स्टॉक. गोपालगंज के अलावा चार जिलों में हो रही है सिलेंडर की सप्लाई. मीरगंज के छाप प्लांट में छह टन ऑक्सीजन है उपलब्ध. 24 घंटे ऑक्सीजन की दी जा रही है सप्लाई. सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो ने दी जानकारी.
गोपालगंज – लॉकडाउन के दौरान शटर गिरा कर आभूषण की बिक्री कर रहे दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार। शहर के मौनिया चौक के समीप नगर थाना पुलिस ने कि कारवाई।
मधेपुरा- बड़े भाई की पत्नी छोटे भाई के साथ हुई फरार. तो कलयुगी बेटे ने कर दी अपने ही मां की लाठी डंडे से पीट कर हत्या.चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी पंचायत की घटना.वारदात के बाद आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कैमूर-पशुओं से भरी ट्रक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार. मोहनिया पुलिस ने एनएच दो के रास्ते टोल प्लाजा के समीप की कार्रवाई।
गोपालगंज- जिला टीम द्वारा बघौंच रोड से शराब लदा स्कार्पियो जब्त । दो तस्कर गिरफ्तार ।
गोपालगंज- बलथरी टीम द्वारा देशी शराब लदा चार पहिया वाहन (टाटा सुमो) को सासामुसा के निकट किया गया जब्त । एक तस्कर गिरफ्तार । मांझा ले जाया जा रहा था शराब ।
गोपालगंज – घर का ताला तोड़कर दो लाख 15 हजार नगदी सहित लाखो रुपये के गहनों की चोरी। भाई के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गया था परिवार। घर वापस लौटने पर चोरी की वारदात की हुई जानकारी। नगर थाना के हरखुआ वार्ड नम्बर 24 की घटना। पीड़ित विवेक राय ने नगर थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत।
गोपालगंज-लॉक डाउन के दौरान बाइक लिए सड़कों पर मटरगश्ती कर रहे. 24 बाइक चालकों से पुलिस ने वसूले 12 हजार रुपये जुर्माना, उचकागांव थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने श्यामपुर बाजार.अरना, दहिभाता सहित साखे मे की करवाई।
नालंदा- बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की उठ गई अर्थी,बिजली विभाग क़ी लापरवाही से हुई युवक क़ी मौत, 2 वर्ष से बिजली के खंबे के नीचे लटकी थी तार, ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने नहीं किया मेंटेनेंस का कार्य पूरा,कराय परशुराय थाना क्षेत्र सलेमपुर गाँव की घटना।
पटना- 7 सालों से बंद पड़े पटना के बिहटा में गंगोत्री ऑक्सीजन प्लांट हुआ चालू, स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सैयद शाहनवाज हुसैन ने ऑक्सीजन प्लांट को कराया चालू, अब प्रतिदिन 35 टन ऑक्सीजन का होगा सप्लाई।
गोपालगंज -तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक चालक को मारी ठोकर, घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत, हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल, घटना के बाद वाहन छोड़ स्कार्पियो चालक फरार, भोरे थाना के लामीचौर मुख्य पथ गढ़ी स्थान के समीप की घटना
दरभंगा- आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत महिला पदाधिकारी ने गले में फंदा डाल की खुदकुशी, लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बलभद्रपुर ब्रह्मस्थान के पास की घटना,मूल रूप से पटना की रहने वाली है महिला पदाधिकारी विशाखा, पुलिस ने कमरे से एक युवक की स्केच की गई तस्वीर को किया बरामद।
गोपालगंज – घर का ताला तोड़कर दो लाख 15 हजार नगदी सहित लाखो रुपये के गहनों की चोरी। भाई के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गया था परिवार। घर वापस लौटने पर चोरी की वारदात की हुई जानकारी। नगर थाना के हरखुआ वार्ड नम्बर 24 की घटना। पीड़ित विवेक राय ने नगर थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत।
गोपालगंज : हम के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है इस दौरान उन्होंने कहा है कि जिले की एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जिसके पास ना तो एंड्राइड फोन है और ना ही वे लोग फोन चलाना जानते हैं जिसकी वजह से उनको टीका लेने में काफी समस्या आ रही है उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है लॉकडाउन में अधिकांश दुकानें बंद हैं इसलिए सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त कर दें ताकि ऐसे सभी लोग मैनुअली आधार कार्ड जमा करते हुए वैक्सीनेशन का लाभ ले सके।