Update- 23:19
गोपालगंज-चनावे जेल के 13 कैदी समेत 112 संक्रमित. 24 घंटे में 148 कोरोना मरीज हुए ठीक. स्वास्थ्य विभाग ने जारी रिपोर्ट.
दरभंगा- 60 किलो गांजा.6 लाख 15 हजार नगद कैश के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,जिले के हायाघाट थाना इलाके से गिरफ्तार .SP बाबूराम ने दी जानकारी।
पटना-अवैध खनन को लेकर संयुक्त रूप से चली छापेमारी, 32 मजदूर गिरफ्तार, एक पोकलेन भी जब्त,
बिहटा और भोजपुर सीमा के पास पटना जिला खनन विभाग और भोजपुर जिला खनन विभाग के तरफ से संयुक्त छापेमारी में की गई कार्रवाई।
गोपालगंज-लॉक डाउन उल्लंघन करने पर कावे और लामीचौर में 2 दुकानें सील, बिना मास्क के घूम रहे 4 लोगों से वसूला गया 200 जुर्माना,भोरे CO जितेंद्र कुमार सिंह ने की कार्रवाई।
गोपालगंज-कोरोना काल में जेपी यूनिवर्सिटी का आदेश. स्नातकोत्तर थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित. बीटेक व एमबीए फोर सेमेस्टर की परीक्षा भी स्थगित. एक जून से शुरू होनेवाली थी परीक्षा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अनील कुमार सिंह ने दी जानकारी.
गोपालगंज-कटेया के जमुनहा में गिट्टी व्यवसाई की गोली मारकर हत्या मामला. एसपी आनंद कुमार ने गठित किया एसआइटी. हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित हुई एसआइटी. यूपी-बिहार के ठिकानों पर शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी.
भोरे में गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले 10 दुकानों को सील किया गया इस मौके पर सीओ जितेंद्र कुमार सिंह वीडियो संजय कुमार राय और थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल बाजारों की जांच करती हुई नजर आई पुलिस बल को देखकर बाजारों में हड़कंप मचा रहा।
भोरे के हुस्सेपुर लामीचौर रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया जिसके वजह से मोटरसाइकल पर सवार एक 3 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई और उसके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है प्राप्त सूचना अनुसार छोटे लाल यादव की बेटी अपने मामा के घर गई हुई थी और वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया इसमें बच्ची के मामा सुरेंद्र यादव घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है वही बच्ची की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने इनोवा कार में टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हला की किस्मत अच्छी रही की कार पर सवार किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी कार सवार लोग पश्चिमी चंपारण के निवासी हैं और अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे इस दौरान उनके साथ दुर्घटना हो गई।
आज राजद नेताओं ने गोपालगंज शहर के कई बाजारों में सैनिटाइज करने का कार्य किया तथा शहरों में भी दुकानदारों और आम लोगों के बीच हैंड ग्लोब्स तथा मास्क और सेनीटाइजर का वितरण किया गया इस दौरान पूर्व विधायक रियाजुल हक राजू के नेतृत्व में शहर के सभी चौक चौराहों पर सैनिटाइजर और मास्क का वितरण करते हुए जनता से निवेदन किया गया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें ताकि जल्द से जल्द कोरोना को हराया जा सके
बिहार सरकार के मंत्री जनक राम के गांव के सरकारी अस्पताल का खबर हम लोगों ने चलाया था और इसका असर तुरंत प्रशासन पर हुआ प्रशासन के द्वारा उस अस्पताल का जांच पड़ताल करते हुए फिलहाल वहां कर्मियों की तैनाती कर दी गई है और अस्पताल को शुरू करवा दिया गया है गोपालगंज के सिविल सर्जन योगेंद्र महतो ने उस अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल को शुरू करवा दिया गया है।
जिला टीम द्वारा बघउच रोड से 14 कार्टून केन वीयर लदा स्कार्पियो जब्त । ड्राइवर फरार
बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है सरकार का मानना है कि लॉक डाउन के वजह से ही कोरोना पर काफी नियंत्रण हुआ है इसलिए इसको अभी और बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि पूर्णता इस महामारी पर काबू पाया जा सके। हालांकि इस बार के लॉक डाउन में कुछ छूट मिलने के आसार हैं जिसका जल्द ही गाइडलाइन जारी हो जाएगा अभी 25 तारीख तक लक डाउन लगाया गया था जिसको बढ़ाते हुए नीतीश कुमार ने 1 जून तक कर दिया है।
गोपालगंज-आज पांच प्रखंडों में होगी कोरोना की RTPCR और ट्रुनेट जांच. थावे, हथुआ, बरौली, विजयीपुर और कुचायकोट प्रखंड में होगी जांच. प्रत्येक सेंटर पर 100-100 लोगों की करायी जायेगी RTPCR जांच. ट्रुनेट से 50-50 लोगों की होगी कोरोना की जांच. सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो ने दी जानकारी.
पटना-9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 05 टीमें चक्रवात “यास” से निपटने के लिए.पटना जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से, एयरफोर्स के स्पेशल विमान से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना।
रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेगे आज प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगी बैठक,कोरोना के तीसरी लहर की रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित तैयारियों को लेकर करेंगे विचार विमर्श।
गोपालगंज – लॉक डाउन के दौरान गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद,गिट्टी-बालू व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, कटेया थाने के जमुनहा बाजार की घटना।
नालंदा- तीन बच्चों की मां ने थाने परिसर में गले में फंदा डाल की आत्महत्या,बिहारशरीफ अनुमंडल के रहुई थाना परिसर में की आत्महत्या, परिजनों ने प्रेमी के साथ भाग जाने की थाने में 21 मई को दर्ज कराई थी रिपोट,थाना परिसर में हुई आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस महमके में खलबली।
पटना- बिहार में अब कोरोना के प्रमाण पत्र को लेकर सियासत शुरू,प्रमाणपत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर लगे होने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उठाया सवाल,ट्वीट कर लिखा-देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं, इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने जीतन राम मांझी के तर्क का किया समर्थन।
बक्सर – ब्लैक फंगस से जिले में पहली मौत , आँख में शिकायत औऱ चेहरे पर मिले लक्षण , इलाज के दौरान कोविड केयर सेंटर में हुई देर रात मौत , नावानगर प्रखण्ड इलाके का रहने वाला है मृतक,जिले में मचा हड़कंप।
गोपालगंज।स्कॉर्पियो ने बाइक सवार मामा-भांजी को कुचला। बच्ची की मौके पर हुई मौत। मामा घायल. भोरे थाने के हुस्सेपुर-लामीचौर रोड़ पर हुआ हादसा। पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार।