ब्रीफ़- अब तक-28 मई 2021

Published:

गोपालगंज – यास साइक्लोन को लेकर हाई अलर्ट. सदर एसडीएम ने गंडक के दूसरी तरफ गए किसानों से घर वापस लौटने की अपील की. कहा लगातार बारिश से गंडक के स्रोतों का बढ़ रहा है जलस्तर. छोटे छोटे स्रोतों में पानी बढ़ने से किसानों को घर वापसी में हो सकता है खतरा. दियारा इलाके ने रखी जा रही है विशेष नजर.


गोपालगंज-‘यास’ चक्रवात का असर। 40 किलोमीटर प्रति घण्टे से चल रही है तेज हवा। कई घरों के उड़े छप्पर, गिरे पेड़।शहर समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प।


गोपालगंज – चक्रवात यास का असर. 48 घण्टे से हो रही है बारिश। मौसम विभाग ने अगले 48 और बारिश का लगाया अनुमान। वज्रपात और अंधी को लेकर लोगो से घरो में रहने की अपील।


गोपालगंज- गंडक नदी में नावों के परिचालन पर रोक। सदर एसडीएम ने गंडक के निचले इलाकों में एहतियात के तौर पर लगाई रोक। ‘यास’ चक्रवात को लेकर लोगो से तटबंधों पर वापस लौटने की अपील।


गोपालगंज- अमठा में इंडेन गैस एजेंसी में फायरिंग कर लूट मामला. पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार. दो पिस्तौल, दो बाइक, चार कारतूस व 12 मोबाइल व 13 सीमा बरामद। एसपी ने दी जानकारी.


गोपालगंज – मां ने लगाई फटकार तो बेटी ने पी लिया कीटनाशक. हालात बिगड़ी. आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती, चल रहा है इलाज. विशम्भरपुर के काला मठहिनिया का मामला.


गोपालगंज – गंडक नदी का बढ़ने लगा जलस्तर. एक लाख क्यूसेक पर चल रहा डिस्चार्ज लेवल. बाल्मीकिनगर डैम से शाम 6 बजे का रिपोर्ट. नीचले इलाके में कल से बढ़ेगा जलस्तर. लालमी, लौका, खीरा व ककरी की खेती को पहुंच सकता है नुकसान.


गोपालगंज-डॉक्टर रामेश्वर से अपराधियों ने फिर मांगी रंगदारी. जेल में बंद कुख्यात पप्पू कुशवाहा के नाम से आया कॉल. फोन कर मांगी गयी 25 लाख की रंगदारी. पीड़ित डॉक्टर ने दर्ज करायी प्राथमिकी. विशम्भरपुर थाने के सिपाया ढाला का मामला. पुलिस ने तरेया सुजान से एक युवक को किया गिरफ्तार.


छपरा – दिव्यांग दुकानदार की पिटाई मामले में छपरा के दिघवारा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास पर गाज गिरी है। एसपी ने लाइन हाजिर होने का आदेश दिया है।


सीतामढ़ी-सरकारी कर्मी ने ही उड़ाया नियमों की धज्जियाँ. डीएम-एसपी आवास से महज कुछ दूरी पर शादी समारोह में बार-बालाओ ने DJ की धुन पर पूरी रात लगाए ठुमके,प्रशासन बेखबर.पंचायत सचिव वीरेन्द्र कुमार की बेटी की शादी में रात भर चला रंगारंग कार्यक्रम।


पटना- स्कॉर्पियो वाहन पर डबल स्टिकर लगाकर चलना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटे चालान,
वाहन पर पुलिस का स्टिकर और सत्ताधारी पॉलीटिकल पार्टी जदयू का लगा था झंडा,डाकबंगला चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सेक्टर प्रभारी एमके सुमन ने की कार्रवाई।


जहानाबाद- वाहन चेकिंग के दौरान युवक की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर कर दी ईट पत्थर की बारिश, जीप लिए जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी, मखदुमपुर पुलिस पटना गया NH-83 के सागरपुर मोड़ पर वाहनों की कर रही थी चेकिंग।


गोपालगंज – अमठा में इंडेन गैस एजेंसी में फायरिंग कर लूट मामला। पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार। दो पिस्तौल, दो बाइक, चार कारतूस व 12 मोबाइल व 13 सीमा बरामद। एसपी ने दी जानकारी।


गोपालगंज-‘यास’ चक्रवात का असर शुरू. तेज हवा के कारण कई घरों के उड़े छप्पर, गिरे पेड़. शहर समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति काटी गयी. सदर अस्पताल के अस्थायी इमरजेंसी अस्पताल से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किये गये मरीज.


गोपालगंज-गंडक नदी में नावों के परिचालन पर लगाई गयी रोक. डीएम के निर्देश पर सभी बीडीओ व सीओ ने लगाई रोक. ‘यास’ चक्रवात को लेकर ऐहतियात तौर पर नीचले इलाके में बसे लोगों को किया गया है अलर्ट.


गोपालगंज-कुख्यात मनीष कुशवाहा का पुलिस को नहीं मिले सुराग. डॉक्टर रामेश्वर के क्लिनिक पर बमबाजी, फायरिंग और व्यवसायी की हत्या समेत कई संगीन अपराधों में है फरार. विशम्भरथाने में एक और रंगदारी का मामला हुआ दर्ज.


गोपालगंज-गंडक नदी में नावों के परिचालन पर लगाई गयी रोक. डीएम के निर्देश पर सभी बीडीओ व सीओ ने लगाई रोक. ‘यास’ चक्रवात को लेकर ऐहतियात तौर पर नीचले इलाके में बसे लोगों को किया गया है अलर्ट.

Related articles

Recent articles

spot_img