ब्रीफ़- अभी तक – 02 जून 2021

Published:

गोपालगंज-खेत में गये युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत. शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस. महम्मदपुर के हकाम नया टोला की घटना.


रांची-झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने एक साथ लिया कोविड 19 का दूसरा टीका.साथ ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने भी ली कोरोना की दूसरी टिका।


पटना- बीजेपी एमएलसी टूना जी पांडे के बयान के बाद बिहार में सियासत गर्म. उपेंद्र कुशवाहा के बाद हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने टुन्ना जी पांडे पर करवाई की की मांग. बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से की मांग. कहां हमारे नेता नीतीश कुमार पर अगर बीजेपी के नेता इस तरह के बयान देगें तो हम ईट का जवाब पत्थर से देंगे ।


मोत‍िहारी-शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव,जान बचाकर निकले पुलिस कर्मी.पूर्वी चम्पारण के जितना थाना क्षेत्र के जोलगावा पंचायत के बरैला गांव की घटना।


मुजफ्फरपुर में शराब का धंधा करते पकड़े गये दारोगा बीके यादव को आईजी गणेश कुमार ने किया बर्खास्त


बेतिया में बाइक सवार अपराधियों ने चूड़ा कारोबारी से पांच लाख रुपये लूट लिए। बेतिया से गोपालगंज लौट रहे थे कारोबारी चंदन कुमार। बाइक सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने चनपटिया के महना में दिया वारदात को अंजाम।


गोपालगंज-आपसी रंजिश में युवक को मारा चाकू. गंभीर हालत में पीएचसी में कराया गया भर्ती. विजयीपुर थाने के मारड़ घाट की घटना.


गोपालगंज-जल संसाधन विभाग के सचिव ने किया तटबंधों का निरीक्षण. सारण मुख्य तटबंध के मूंजा व काला मटहनिया में किया जांच. अभियंताओं को शेष बाढ़ निरोधात्मक कार्य को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश. संजीव हंस हैं जल संसाधन विभाग के सचिव.


बिहार सरकार का बड़ा फैसलाराज्य के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में न्यूनतम 33% सीट छात्राओं के लिए किया गया आरक्षित,सीएम नीतीश कुमार ने की घोषणा


कुचायकोट पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जप्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है यह तस्कर उत्तर प्रदेश से देशी शराब की खेप लेकर बिहार में सप्लाई के लिए जा रहे थे तभी इन्हें बलथरी चेकपोस्ट और वहन जांच के दौरान पकड़ा गया इनके पास से 238 बोतल देसी शराब बरामद की गई है गिरफ्तार आरोपी माझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा के निवासी शुभम कुमार तथा करण कुमार हैं इन दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है


अब शहरी क्षेत्रों में भी कोबिड एक्सप्रेस पहुंचेगी और लोगों को टीका लगाया जाएगा 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा टीका एक्सप्रेस उनके मुहलों में जाएगी और वही इन लोगों को टिका दिया जाएगा प्रत्येक टीका एक्सप्रेस से प्रतिदिन 200 लाभार्थियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है।


भोरे प्रखंड के जोरावर पुर गांव में टीकाकरण करने गई 3 को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया है प्राप्त सूचना अनुसार जैसे ही टीम गांव में पहुंची के लोग टीकाकरण का विरोध करने लगे जिसके बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन देखते हुए 3:00 वहां से दूसरे गांव के लिए रवाना हो गई और फिर यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उस गांव में पहुंचकर लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु इलेक्ट्रिकल लेने के लिए तैयार नहीं हुए और लोगों के आक्रोश को देखते हुए तीन वहां से निकल गई फिर दूसरे जगह जाकर दूसरे लोगों का टीकाकरण किया गया


हथुआ पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 259 लीटर शराब जप्त किया है प्राप्त सूचना अनुसार हथुआ पुलिस की टीम गस्ती पर निकली हुई थी तभी गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब लदी स्कॉर्पियो को पुलिस टीम ने रोकना चाहा तो शराब तस्कर स्कॉर्पियो से भागने लगे और पुलिस की गाड़ी पीछा करना शुरू कर दी जिसे देखकर हथुआ के बड़कागांव के आसपास कारोबारी स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गए जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 259 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई पुलिस ने अज्ञात शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है।


मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के हाकाम गांव में बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया है घटनास्थल पर बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर यादव सहित कई लोग पहुंचे प्राप्त सूचना अनुसार मृतक बलराम साहनी का 22 वर्षीय पुत्र दिनेश साहनी है जो शौच करने के लिए जा रहा था तभी उसका पैर बिजली के नंगे तार पर पड़ गया जिससे उसकी मौत हो गई।


सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया गंडक नदी के किनारे बनाए गए नारायणी रिवरफ्रंट का आकार अब दिखने लगा है यहां कई वर्षों से लोग डुमरिया घाट को श्मशान घाट के रूप में इस्तेमाल करते थे यहां अब सौंदर्य करण किया गया है और श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह का भी काम शुरू हो चुका है जल्द ही यह भी पूरा हो जाएगा यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है


गोपालगंज।। जादवपुर थाना क्षेत्र के रामपुर टेनग्राही में बांध के ऊपर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है महिला की पहचान नहीं हो पा रही है महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेत कर कर दी गई है और शव को बांध के ऊपर फेक कर अपराधी फरार हो गए हैं पुलिस शव को कब्जे में लेकर महिला की पहचान करने में जुटी हुई है।


मधुबनी-जमीनी विवाद में हिंसक झड़प. गोलीबारी में एक की मौत. दो की हालत गंभीर.भेजा थाना क्षेत्र के कोरियाघात गांव की घटना ।


गोपालगंज- उत्पाद विभाग की टीम को चकमा दे शराब से लदी कार ने दीवाल में मारी टक्कर, कार छोड़ तस्कर हुआ फरार.गोपालगंज के बसडिला का मामला


मोतिहारी-मुज़फ़्फ़रपुर नरकटिया गंज रेलखंड पर घंटो से ट्रेनों का आवागमन बाधित.चकिया के परसौनी गांव के लोगो ने रेल चक्का पर लगाया ब्रेक.पटरी पर बैठे ग्रामीण गांव में रेलवे का अंडर पास बनाने का कर रहे विरोध.


मोतिहारी- पूर्वी चंपारण का कुख्यात अपराधी राहुल सहनी बंगाल के 24 परगना जिला से गिरफ्तार. मछली व्यवसाई के रूप में भेस बदल कर बंगाल में छुपा था कुख्यात.एसटीएफ ने दबोचा. SP नवीन चंद्र झा ने की पुष्टि।


गोपालगंज-महिला की धारदार हथियार से हत्या.जादोपुर के भगवानपुर में मिला शव.महिला की नहीं हो सकी पहचान.शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस.

Related articles

Recent articles

spot_img