ब्रीफ़- अभी तक- 31 मई 2021

Published:

खगड़िया-जदयू के कद्दावर नेता अशोक सहनी उर्फ मुन्ना सहनी की गोली मार कर हत्या,रविवार को बदमाशो ने किया था अपहरण,मुफ्फसिल थाना इलाके के सोराडीह गांव के पास से पुलिस ने किया शव बरामद।


गोपालगंज-दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत. एक महिला की इलाज के दौरान मौत. नगर थाना के बंजारी के समीप एनएच-27 पर हुआ हादसा. उचकागांव के परसौनी खास के निवासी है मृतक महिला.
पटना-शराब के नशे में धूर्त भाई ने अपनी आठ वर्षीय बहन को छत से नीचे फेंका,इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत,शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के मसनदपुर गांव की घटना।


बैकुण्ठपुर/ गोपालगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में दुकान का भाड़ा मांगने गए यदुबनशी परित को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान सोने की सिकड़ी, मोबाइल, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात छीन लिए गए। इस सम्बंध में थाने में घायल के भाई ने चार लोगों के किलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच जारी है।


बैकुण्ठपुर/ गोपालगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली बाजार में गैस उठाव करने के विवाद पर कुछ लोगो ने सिसई गांव निवासी सन्तोष कुमार सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है । पुलिस जांच जारी है।


मद्य निषेध मंत्री ने सुनील कुमार जी ने 31मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगो से तंबाकू छोड़ नशामुकत बिहार बनाने लिए अपील की, साथ ही साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी पोस्ट साझा किए। हर साल तंबाकू से बिहार में बहुत लोग जान गवाते है या गंभीर बिमारी से ग्रसित होतो है, इस लिए निजी स्वास्थ्य हीत में लोगों को तंबाकु, गुटका, शराब छोड़, एक स्वस्थ्य समाज के सदस्य बने एवं स्वस्थ्य बिहार बनाने में सरकार का सहयोग करें।


बिहार में बढ़ा लॉकडाउन- 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम नीतीश ने ट्विट कर दी जानकारी. इस बार के लॉकडाउन में दुकान को लेकर समय सीमा में परिवर्तन किया गया है, सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक खुलेगी दुकाने,वही प्राइवेट संस्थानों को अभी बंद रखने का निर्णय लिया गया है।


गोपालगंज – कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा में शिक्षक की हुई हत्या मामले में नहीं हो सकी मुख्य आरोपी कुख्यात मुन्ना मिश्रा की गिरफ्तारी. मृतक के परिजनों ने कहा कटेया थानाध्यक्ष लिए होते एक्शन तो नहीं जाती शिक्षक की जान. 6 माह पूर्व मृतक के भाई ने रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज कराई थी प्राथमिकी.


गोपलगंज – सड़क दुर्घटना में 34 वर्षीय युवक की मौत. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-27 किया जाम। मौके पर पहुंची पुलिस, आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी. महम्मदपुर के झझवा गांव के समीप एनएच-27 की घटना. बरौली के बतरदे निवासी निहोरा महतो का पुत्र सत्येंद्र महतो है मृतक.


गोपालगंज -अज्ञात स्कोर्पियो ने बाइक सवार अधेड़ को कुचला। व्यक्ति की मौके पर हुई मौत। मौके से स्कोर्पियो चालक गाड़ी लेकर हुआ फ़रार। मांझा के दानापुर मोड़ के समीप एनएच-27 की घटना। भोरे थाना के जगतौली गांव के 55 वर्षीय नेमतुल्लाह है मृतक।


आरा: किसान की गोलीमार कर हत्या…..दालान में सो रहे किसान को अपराधियों ने गोली मार की हत्या…..42 वर्षीय रामनाथ सिंह बडीहां निवासी स्व राजदेव सिंह का था पुत्र….संदेश थाना क्षेत्र के बडीहां गांव की घटना


सुपौल-लॉक डाउन का पालन करने सड़क पर उतरी , पुलिस पर पथराव, रिक्शा चालक की पिटाई करने के बाद गोलबंद हुए लोग, पुलिस की गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त, कई पुलिसकर्मी घायल, सुपौल सदर बाजार की घटना।


वैशाली-धक्का मार गाड़ी के भरोसे नीतीश बाबू की यह पुलिस.पुलिस के गाड़ी को धक्का मारते, जवानों का वीडियो वायरल.औद्योगिक थाना के गाड़ी और पुलिस के जवानों का वीडियो वायरल, कर्मियों ने कहा नई गाड़ी की की गई है मांग, फिलहाल धक्का मार के ही चलता है गस्ती का काम।

Related articles

Recent articles

spot_img