बांका-मदरसे में हुये बम विस्फोट का हुआ खुलासा. मौलाना अब्दुल मोमिन की पोस्टमार्टम रिपोट के बाद हुवा खुलासा, मदरसे के अंदर खुद बम बना रहा था मौलाना, मारे गये मौलाना का तब्लीगी जमात से भी संबंध होने की बात आइ सामने।
समस्तीपुर- बाइक छोड़ने के एवज में थाने के एसआई ले रहे थे रिश्वत.9500 सौ रुपये ले रहे थे रिश्वत. SP मानव जीत सिंह ढिल्लो ने रंगे हाथ दबोचा, हुए गिरफ्तार। SP देर रात जिले के थाने का कर रहे थे दौरा।
पूर्णिया- जज के घर में चोरों ने की चोरी, देर रात लाखों की संपत्ति की चोरी,एडीजे (टू) अखिलेश कुमार सिंह के घर में हुई चोरी,घटना खजांची हाट थाना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी की।
पटना- बीजेपी विधायक का विवादित बयान. बांका मदरसे में हुए ब्लास्ट के बाद दिया विवादित बयान, मस्जिद और मदरसों पर सवाल उठाते हुए कहा इन जगहों पर सिर्फ दी जाती है आतंकवाद की शिक्षा, बीजेपी विधायक के दिए बयान के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज, बिस्फी से बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर।
बांका- मदरसे पर दिए बीजेपी विधायक के विवादित बयान को लेकर अब जदयू एमएलसी ने किया पलटवार,
गुलाम रसूल बलियावी ने हरि भूषण ठाकुर के बयान पर किया पलटवार, कहा जिन्हें मदरसों का इतिहास नहीं पता वह अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं,बीजेपी के लोगों को चुनाव के समय मस्जिद और मदरसा नहीं दिखता ,हरि भूषण ठाकुर को पहले अपनी पार्टी से फरिया लेना चाहिए,मंत्री पद नहीं मिलने के कारण वह इस तरह का बयान दे रहे हैं।
गोपालगंज-साइबर अपराधियो ने किसान के खाते से उड़ाए पच्चास हजार रुपये,पीड़ित किसान ने साइबर अपराधियो के खिलाफ थाना में करायी प्राथमिकी दर्ज, बैकुंठपुर थाना के दिघवा दुबौली सेंट्रल बैंक का मामला।
बरौली के आलापुर गांव स्थित नहर में नवजात बच्चा मिला । जिसे काफी मशक्कत के बाद स्थानीय दम्पति के द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई एवम बाल कल्याण समिति गोपालगंज को बरौली थानाध्यक्ष एवमं स्थानीय लोगों के उपस्थिती में सौप दिया गया। नहर से बरामद नवजात को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है। उक्त दल में श्री सुधीर कुमार गोंड, बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्री सुरेंद्र पासवान, बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्री शारदानंद तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता, श्री अमरेंद्र कुमार साह , बरौली थानाध्यक्ष, तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य शामिल थे।।
गोपालगंज : जिले में कल से लागू होगा लॉकडाउन 5 का गाइडलाइन। 9 जून को इमरजेंसी सेवा छोड़कर बंद रहेंगी सभी दुकान। 10 से 15 जून तक एक दिन के अंतराल पर खुलेगी सभी दुकान। सदर एसडीओ उपेन्द्र पाल ने दी जानकारी।
गोपालगंज :45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका देने के लिए टीम उनके घरों के नजदीक पहुंचेगी इसके लिए जिला प्रशासन ने रूटीन जारी कर दिया है।
गोपालगंज ।।जिला मुख्यालय से सटे कबिलासपुर बाजार में एक बच्चे को सांप ने काट लिया जिसके बाद बच्चे की स्थिति बिगड़ने से पहले ही परिजन उसको लेकर सदर अस्पताल में पहुंच गए हालांकि इस मामले में परिजनों ने समझदारी दिखाते हुए सांप काटने वाले जगह के बगल में बच्चे का हाथ कसकर रस्सी से बांध दिया ताकि जहर शरीर में ना फैले। इसके वजह से बच्चे की स्थिति ज्यादा खराब नहीं हो पाई और समय पर अस्पताल पहुंच गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज की जा रही है बच्चा 8 वर्षीय शिवम है जो उपेंद्र पंडित का लड़का है।
गोपालगंज -कटेया पुलिस की बड़ी लापरवाही। हत्या का आरोपी थाने से हुआ फरार। बीते 6 जून को ससुराल शादी में आये कारोबारी की हुई थी हत्या। कटेया के बेइली गांव में हुई थी हत्या। फुलवरिया थाने के कंठी बथुआ का रहने वाला है,मृतक आनंद शर्मा।
गोपालगंज -अज्ञात अपाची बाइक सवार अपराधियों ने घर में किया बमबारी। बम मार कर मौके से हुए फ़रार। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। नगर थाना के अधिवक्ता नगर में हुई है बमबारी। दिनेश श्रीवास्तव है पीड़ित व्यक्ति।
नेपाल ने योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोनिल किट को वितरित करने पर लगी रोक, नेपाल ने कहा,इस दवा का कोविड-19 के खिलाफ प्रभावकारी होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं ।
सिधवलिया थाना के शेर बांग्ला हरिजन टोली में शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसमें 3 घर जलकर राख हो गए हैं किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया प्राप्त सूचना अनुसार बृज किशोर राम ,राज किशोर राम और जनक राम के घर में आग लगी है जिससे इनका सारा सामान जलकर राख हो गया है।
सिधवलिया प्रखंड के सलेमपुर गांव में मृतक अजय साहनी के परिजनों को सांत्वना देने बिहार सरकार के खानन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिए और घटना की जानकारी लेते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
मोहम्मद पुर ब्रिज के पास एक ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई घायल युवक बरौली के सिसई गांव का निवासी नवीन राम है जो अपने रिश्तेदारी में गया था तभी या दुर्घटना हो गई।
कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचूआ जलालपुर में राकेश कुमार शर्मा नाम के एक युवक को स्थानीय दबंगों ने राइफल का कुंदा पिस्टल का बट और रॉड से हमला कर जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में घायल ने 3 लोगों को आरोपी बनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके थाने से फरार होने की खबर सामने आई है प्राप्त सूचना अनुसार कटेया थाना क्षेत्र में ससुराल आए एक व्यक्ति आनंद सर्मा की 2 दिनों पहले हत्या कर दी गई थी जिसमें पीड़ित पक्ष के लोगों ने नामजद एफ आई आर दर्ज कराया था इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था यह तीनों गिरफ्तार आरोपी मनीद्र कुमार संदीप यादव और मुख्य आरोपी राजनाथ शर्मा थे जिसमें मनिंद्र कुमार और संदीप यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है वहीं सूत्रों से पता चला है कि मुख्य आरोपी राजनाथ शर्मा थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया हला की इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कोबिड नियमों का पालन करते हुए गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच की गई अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें काफी महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया।
दिघवा दुबौली सेंट्रल बैंक से एक किसान के खाते से पैसा उड़ाने का मामला सामने आया है जिसमें साइबर अपराधियों के द्वारा किसान के खाते से ₹50000 उड़ा दिए गए हैं इस मामले में किसान ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध बैकुंठपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।
सासामुसा स्टेट बैंक से भी एक ठगी का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित राजेंद्र बैठा जो चौराहों के निवासी हैं वह बैंक से ₹20000 लेकर जैसे ही बाहर निकले कि पहले से घात लगाए चार पांच लोगों ने उन्हें कहा कि आप मेरा ₹200000 बैंक में जमा करवा दीजिए और जबरदस्ती एक थैली पकड़ा दी तथा उनका पैसा लेकर रफूचक्कर हो गए किसान ने जब थैलि खोली तो उसमें कागज का बंडल रखा हुआ था यहां भी किसान ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।