सलेमपुर। लार ब्लाॅक के फरियांवडीह गांव में करोड़ों की लागत से आठ वर्षों से बन कर तैयार विद्युत उपकेंद्र से अब तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। इसके चलते तीस से अधिक गांवों को दस किलोमीटर दूर लार उपकेंद्र से आपूर्ति दी जा रही है।
लोड बढ़ने से आए दिन इलाके के लोगों को ओवरलोड, ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या से जूझना पड़ता है। इसे चालू कराने के लिए लोगों ने निगम के अधिकारियों से कई बार मांग की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है।
लार उपकेंद्र से सौ से अधिक गांवों को आपूर्ति दी जाती है। इससे उपकेंद्र पर अधिक लोड पड़ता है। वहीं दस किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित दक्षिणांचल के गांवों में आए दिन आपूर्ति बाधित होती रहती है। लोगों की मांग पर तकरीबन आठ वर्ष पूर्व निगम की ओर से फरियांवडीह गांव में बिजली उपकेंद्र का निर्माण कराया गया, लेकिन बनने के आठ वर्ष बाद भी इसे चालू नहीं कराया जा सका है। ऐसे में समस्या जस की तस बनी हुई है।
क्षेत्र के भगवान सिंह राजू, गुलशन पाठक, गोलू सिंह,धीरेंद्र सिंह, धनंजय यादव ने बताया कि उपकेंद्र का भवन बन गया है, ट्रांसफार्मर भी है, यहां तक कि उसमें करंट भी प्रवाहित हो रहा है। पर विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक इसे गांवों से नहीं जोड़ा जा सका है।
….
इन गांवों को उपकेंद्र से मिलनी है आपूर्ति
पिंडी, खरवनियां, डुमरी,तिवारीपुर, अजना, रेवली, मठील उपाध्याय, बिरनी, नेमा, भागलपुर, इश्रौली, जनुआ, डुमरी हतवा, सहियांगढ़ सहित तीस गांवों को इस उपकेंद्र से जोड़ा जाएगा।
…
कोट-
उपकेंद्र को चालू कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा।, मनीष यादव, एसडीओ लार
