PUBG मूलतह दक्षिण कोरिया की कंपनी Bluehole ने विकसित किया है। लेकिन इसमें चीनी कंपनी TENCENT की हिस्सेदारी है।
बता दे की TENCENT चाइनिज कंपनी है और मौजूदा समय मे भारत और चाइना के बीच हालात सही नहीं है जिसकी वजह से दक्षिण कोरिया की कंपनी के PUBG गेम मे एक हिस्सेदार TENCENT भी है जो की चाइनिज है । जिसकी वजह से इंडिया मे इस गेम को बैन किया गया है|
भारत मे PUBG बैन होने के बाद PUBG को काफी बाहरी नुकसान हो रहा है इसके चलते PUBG कार्पोरेशन जल्द ही चाइनिज कंपनी TENCENT से अपनी हिस्सेदारी तोड़ देगी ताकि भारत मे उसे फिर से लाया जा सके