नवविवाहिता के मौत के मामले मे दहेज हत्या का मामला दर्ज

Published:

विजयीपुर थाना क्षेत्र के घाट बन्धौरा गांव में लाल बाबू राजभर की पत्नी चाँदनी की मौत संदेहास्पद स्थिति में 27/03 /2025 को हो गई थी इस मामले को लेकर के मृतका के भाई महावीर राजभर ने विजयीपुर थाने पर आवेदन देकर चांदनी के ससुराल वालों के खिलाफ नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है, बताया जाता है कि महावीर राजभर पुत्र मुनीम राजभर ग्राम कुंडलिया थाना तरकुलवा जिला देवरिया के निवासी है वह अपनी बहन चाँदनी की शादी 22/11 /2024 को लाल बाबू राजभर पुत्र दीनानाथ राजभर ग्राम घाॅट बन्धौरा माधव टोला के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी किए थे इसमें महावीर राजभर के द्वारा डेढ़ लाख रुपया नगर एवं एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल वह सोने की तमाम आभूषण एवं तमाम घरेलू सामानों के साथ अपनी बहन की विदाई किए थे, कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा बाद में पता चला कि उनकी बहन को आपाची मोटरसाइकिल एव नगदी रूपये के लिए उत्पीड़न किया जा रहा है, मोटरसाइकिल ना देने पर जान से मारने की भी धमकी दी जाती थी, इस दौरान लाल बाबू उनके पिता दीनानाथ सास गीता देवी ननद ,अजीत लालजी ,भसुर के पुत्र दीनानाथ जेठानी कुसुम देवी एवं संजना के द्वारा आए दिन दहेज के लिए उनकी बहन को प्रताड़ित किया जाता रहा ,इस बीच 27/03/2025 को किसी अज्ञात फोन से उनकी दूसरी बहन राजकुमारी देवी को सूचना मिली की चाँदनी की हत्या कर उनके घर वाले शव को ठिकाने लगाने जा रहा है खबर मिलते ही हीत नात रिश्तेदार के साथ मृतका के पिता मुनीम राजभर एवं माता सरस्वती देवी चाचा भारत राजभर गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं चांदनी को मृत हालात मे पाए ,सुचना पाकर विजयीपुर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दी थी इस दौरान महावीर राजभर ने चाँदनी के ससुराल वालों के खिलाफ नौ लोगों पर दहेज उत्पीड़न सहित हत्या का मुकदमा विजयीपुर थाने में पंजीकृत कराया है थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बीएन॓एस 80/ 3 (5 ) के तहत इस मामले की जांच के लिए अपर थाना अध्यक्ष प्रमोद पीयूष को नियुक्त करते हुए घटना की जल्द से जल्द उद्भेदन कर कार्यवाई करने की आदेश दिए ।

Related articles

Recent articles

spot_img