रेडियो रिमझिम को जिला पदाधिकारी ने किया पुरस्कृत

Published:

गोपालगंज।। जिला पदाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम ने रेडियो रिमझिम को चुनाव कार्य में जागरूकता अभियान चलाने के लिए रेडियो रिमझिम के प्रबंधक कृपा शंकर श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया जिला पदाधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में रेडियो रिमझिम ने एक जन अभियन चला कर प्रशासन को मतदान करने में सहयोग किया साथ ही रेडियो के माध्यम से क्षेत्रीय भ्रमण के माध्यम से युवाओं में उत्साह भरने के लिए काफी प्रयास किया गया। रेडियो रिमझिम प्रशासन के बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सदैव मदद करता है। सरकार के नीतियों को अभियानों को जनमानस तक पहुंचने में सामुदायिक रेडियो रिमझिम का काफी अहम योगदान रहा है हमें रेडियो रिमझिम के प्रबंधक कृपा शंकर श्रीवास्तव को पुरस्कृत करते हुए काफी आनंद और उत्साह महसूस हुआ हैं क्योंकि अच्छे कार्य करने वालों को हमेशा पुरस्कृत और प्रोत्साहित करने की जरूरत है एक मीडिया के रूप में रेडियो रिमझिम लगातार प्रशासन के बातों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जी जान से जिला प्रशासन लगा था और उसमें काफी बढ़-चढ़कर रेडियो रिमझिम ने सहयोग दिया हम इसके लिए सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो रिमझिम को साधुवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं की सदैव प्रशासन के बातों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर कृपा शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि गैर सरकारी संगठन अयोध्या लाल कल्याण निकेतन की काफी मुख्य भूमिका होती है है मतदान जागरूकता के लिए नाटक जनप्रतिनिधियों से वार्ता महाविद्यालय उच्च विद्यालय में जो युवा मतदान की योग्य हुए हैं उन्हें जागरूक करने में अयोध्या लाल कल्याण निकेतन का उसके कार्यकारिणी समिति का और कार्यकर्ताओं का भी काफी सराहनीय योगदान रहा है।

Related articles

Recent articles

spot_img