परिजनो का आरोप, पीएचसी के डॉक्टरों की लापरवाही से गयी शिक्षिका की जान

Published:

पंचदेवरी | स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही से एक शिक्षिका की मौत हो गयी.मृत शिक्षिका प्रखंड के गहनी गांव निवासी संदीप कुमार दुबे की पत्नी चुनचुन कुमारी थी.परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका का ऑक्सीजन लेवल काफी तेजी से कम हो रहा था.इसके कारण दम घुटने लगा.अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण समय से ऑक्सीजन नहीं लगाया जा सका,जिसके कारण उनकी मौत हो गयी.परिजनों ने बताया कि शिक्षिका चुनचुन कुमारी कुचायकोट प्रखंड के करवतही मध्य विद्यालय में कार्यरत थीं. घर से ही ड्यूटी करने करवतही विद्यालय जाती थीं.इसी क्रम में एक सप्ताह पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.मंगलवार को अचानक स्थिति खराब हो गयी.ऑक्सीजन लेवल काफी तेजी से गिरने लगा और दम घुटने लगा.परिजन उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. परिजनों का आरोप है पहले तो वहां कोई डॉक्टर या अन्य स्वास्थ्यकर्मी नहीं थे.काफी ढूढ़ने के बाद जो डॉक्टर मिले,वे समय से ऑक्सीजन ही नहीं लगा पाये. इलाज में लापरवाही के कारण शिक्षिका की जान चली गयी.घटना के बाद परिजनों से नोकझोंक भी हुई,लेकिन अस्पताल प्रबंधन के पदाधिकारी व डॉक्टर इलाज में लापरवाही की बात मानने को तैयार नहीं थे.अस्पताल की इस कुव्यवस्था को लेकर परिजनों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है.इधर,घटना के बाद काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी.

Related articles

Recent articles

spot_img