भोरे। भोरे प्रखंड में पिछले 24 घंटे के अंदर दो महिला सहित पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। इसके साथ ही प्रखंड में मृतकों की संख्या 32 हो गई है। मृतकों में कोरेया दीक्षित और बैरौना की एक-एक महिला तथा छठियांव और पण्डितपुरा गांव के एक-एक पुरुष शामिल हैं। बताया जाता है कि कोरेया दीक्षित गांव की महिला जम्मू में रहती थी। लौटने के दौरान रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई और देवरिया जिले के भींगारी बाजार में इलाज के दौरान मौत हो गई। बनिया छापर की महिला पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में रह रही थी। घर पर ही उसकी मौत हो गई। बैरौना की महिला की भी घर पर ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला की मौत के बाद उसके परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हो रहे थे। ऐसे में स्थानीय मुखिया कमलेश प्रसाद, समाजसेवी हजरत अली आदि ने मिलकर अंतिम संस्कार किया। उधर छठियांव के पॉजिटिव पुरुष की मौत इलाज के दौरान हथुआ कोविड केटर सेंटर में हो गई। जबकि पण्डितपुरा के पॉजिटिव पुरुष की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गई।