गोपालगंज।। जिले के बैकुंठपुर स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों पर वैक्सीन बेचने का आरोप लगाया। जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत गोपालगंज के सिविल सर्जन योगेंद्र महतो से भी की। लोगों ने कहा की आम जनता को वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है और कर्मियों द्वारा ब्लैक में वेक्सीन बेच दिया जा रहा है ।
लोग सेंटर पर जाकर कतार में खड़े रहते हैं परंतु कुछ ही लोगों को वैक्सीन दिया जाता है और उसी में से कुछ वैक्सीन बचा कर उसको ब्लैक मार्केट में भेज दिया जाता है हालांकि यह काफी गंभीर आरोप है और जिला प्रशासन इस पर जांच पड़ताल कर रहा है । स्थानीय लोगो ने प्रशसन से अपील की है कि दोषी पाए जाने वाले लोगों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।