लॉकडाउन पालन करवाने आए चौकीदार को गरीआ के भागया, घर पहुँच कर दी जातिसूचक गाली

Published:

सिधवलिया । थानाक्षेत्र के सुपौली में लॉकडाउन का पालन कराने गए चौकीदार के साथ दुकानदार द्वारा गाली गलौज कर मारने की कोशिश की गई । इतना ही नही उसके बाद ये लोग चौकीदार के घर पर पहुंच गए और जातिसूचक गालियां भी दिए। इस मामले में चौकीदार अशोक मांझी के बयान पर सुपौली गांव के किराना दुकानदार किशोर महतो,नन्दकिशोर महतो,अभिजीत कुमार, राजकुमार लालती देवी तथा किरण देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इनसेट, सिधवलिया में टीककरण का कार्य अच्छे ढंग से चल रहा

आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया में 18 से 44 साल के लोगो को कोरोना बैक्सीन दिया गया। इस दौरान सौ लोगो को वैक्सीन की खुराक दी गई।

Related articles

Recent articles

spot_img