गोपालगंज।। कोरोना का कहर इस तरह से गोपालगंजवासियों पर बरप रहा है कि सिर्फ गोपालगंज सदर अस्पताल में मौत का आंकड़ा मात्र 4 दिनों में 43 है । इसके अलावा बहुत से लोग गोरखपुर ,पटना और निजी अस्पतालों में भी दम तोड़ दिए होंगे जिनका रिकॉर्ड सदर अस्पताल में नहीं है और हथुआ कोविड केयर सेंटर में भी मौतें हो रही हैं । इस बार दूसरी लहर के रूप में कोरोना साक्षात काल बनकर घूम रहा है इसलिए लॉकडाउन का पालन करना सख्त जरूरी है जो लोग भी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं। उन्हें यह आंकड़ा देखकर ताजूब होगा यह सभी लोग जिन को सांस लेने में तकलीफ थी अमूमन कोरोना के ही लक्षण से ग्रसित थे । सिर्फ मंगलवार को रात्रि 12:00 बजे से दिन के 4:00 बजे तक 13 लोगों ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया ।
सदर अस्पताल में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सलाम करना होगा कि इन परिस्थितियों में भी वे अपनी हिम्मत नहीं हार रहे हैं और लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। उसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया जा रहा है । यह बहुत दुखद है इतनी गंभीर कंडीशन में भी जो लोग वहां खड़ा होकर अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं । उनके ऊपर किसी तरह का हमला बिल्कुल बर्दाश्त करने वाला नहीं है, इसीलिए पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने आज सख्त निर्देश देते हुए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को कहा कि जो लोग भी स्वास्थ्य कर्मियों से बदसलूकी करेंगे उन्हें तुरंत हिरासत में लेकर नगर थाना को सौंप दिया जाए और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
बहुत सारे स्वास्थ्य कर्मी स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं स्टाफ की कमी सभी सेंटरों पर हो रही है उसके बाद भी जो लोग बचे हैं वह दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ डटे हुए हैं इसलिए उनका रिस्पेक्ट करिए और उनसे मदद लीजिए। ना कि उन पर किसी तरह का दुर्व्यवहार करे। मरीजों के परिजनों के लिए जरूरी है कि आप स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार न करें वह बहुत विकट परिस्थिति में आपकी सेवा के लिए वहां मौजूद हैं उनका सम्मान करते हुए उनसे सेवा लेने का प्रयास कीजिए तभी हम लोग यह जंग जीत पाएंगे।