गोपालगंज।। अलग-अलग क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 725 लीटर शराब को जप्त किया एक ट्रैक्टर और एक बोलेरो गाड़ी भी पकड़ी गई एक तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई कुछ तस्कर फरार बताए जा रहे हैं इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार
फुलवरिया थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सेलार चवर हजारी मोड़ के पास से एक ट्रैक्टर टाली में छुपाकर रखा 8 PM मात्रा 233.640 ली0 एवं ऑफिसर चॉइस मात्रा 95.040 ली0 (कुल मात्रा 328.680 ली0 विदेशी शराब) के साथ बिक्कु कुमार पिता बलराम प्रसाद ग्राम कमला कांत कररिया थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया एवं जादोपुर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम बरईपट्टी रोड से एक बोलेरो में छिपाकर रखा 44 पेटी बंटी बबली कुल मात्रा 396 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।
Published: