78 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने किया झंडातोलन

Published:

जमीरुल हक – हथुआ- गोपालगंज

78 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपालगंज जिला के हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार चन्दन ने बरवाकपरपुरा के खेल मैदान में किया झंडातोलन। मौके पर उपस्थित रहे हथुआ SDPO आनन्द मोहन गुप्ता , हथुआ अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी शशि प्रकाश रॉय , DCLR हथुआ, हथुआ BDO , हथुआ CO , पूजा प्रसाद हथुआ थानाध्यक्ष , मीरगंज नगर परिषद के सभापति एवं उप सभापति धनन्जय यादव , हथुआ SDM और हथुआ SDPO ने संयुक्त रूप से पत्रकार बन्धुओ , पुलिस कर्मियों , शिक्षकों को मेडल एवं प्रस्सति पत्र देकर किए समान्नित

Related articles

Recent articles

spot_img