गोपालगंज, बिहार | बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक अजीब सा जिद पकड़ लिया है और 22 वर्षों से स्नान नहीं किया है । यहाँ तक की उन्होने अपने पत्नी और बेटे के निधन पर भी स्नान नहीं किए । बताया जाता है कि 62 वर्षीय धर्मदेव नाथ ने ये शपथ रखी है कि जब तक महिलाओं के साथ अत्याचार, जमीनी विवाद और जीव हत्या बंद नहीं होंगी, वो नहीं नहाएंगे ।
धर्मदेव बताते है कि उन्होने शुरू के दो साल में भोजन भी नहीं किया था बाद में जब स्वास्थ्य से संबन्धित समस्या आई तो खाना शुरू किया । वो कभी कभार खाना खा लेते है, कही भी सो जाते है । ग्रामीणो का कहना है कि उन्होने अब तक कभी भी धर्मदेव को नहाते नहीं देखा । कुछ ग्रामीणो का मानना है कि धर्मदेव की जिद या शपथ नहीं पूरी होने वाली और उन्हे कभी न कभी ना नहाने से समस्या भी आएगी । वही अन्य ग्रामीणो ने कहा कि इनकी कुछ मांग जायज है जैसे महिलाओ पर अत्याचार और जमीनी विवाद अपने क्षेत्र में ज्यादा है लेकिन इनका तीसरा मांग कि जीव हत्या ना हो ये अभी के समय में पूरा नहीं हो सकता है । सरकार और प्रशासन को इसका हल निकालना चाहिए और इन्हे आश्वासन देकर इनकी जिद को पूरी करनी चाहिए । अन्यथा ये किसी बीमारी के वजह से मर जाएंगे ।
बिहार के गोपालगंज जिले में हर दिन सैकड़ो जमीनी विवाद आते है, और महिलाओ पर अत्याचार, शादी के बाद उनका हत्या होने के कई मामले पिछले दशक में आए है । ऐसे में धर्मदेव की जिद जायज लगती है लेकिन उनका अनोखा तरीका 22 वर्षो से ना नहाने का सबको हैरान कर दिया है ।