बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले सिंडिकेट का मुखिया अजित सिंह गिरफ्तार, गोपालगंज पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से किया गिरफ्तार

Published:

गोपालगंज। पुलिस कप्तान आनंद कुमार के नेतृत्व में लगातार शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है जिसमें हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप आए दिन बिहार में पकड़ी जाती है इसके बाद से गोपालगंज पुलिस ने हरियाणा में शराब सप्लायरों की खोजबीन शुरू की तो एक बहुत बड़ा रैकेट सामने आया जिस रैकेट के अन्य सदस्य भूपेंद्र उर्फ गोपी ,सुरेश कुमार साहनी ,मनोहर महतो उर्फ मुन्ना पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और इनके साथ पूछताछ करने पर इन सप्लायरो का मुखिया अजीत सिंह उर्फ जीते के नाम से फेमस हरियाणा का बहुत बड़ा शराब कारोबारी जो पिछले 15 वर्षों से शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है और हरियाणा में कई ठेके उसके कंपनी के चलते हैं उन्हीं की आड़ में यह अवैध तरीके से बिहार में शराब सप्लाई का चैन बनाया हुआ था ।

इस चैन के अन्य सदस्यों के बयान के आधार पर गोपालगंज पुलिस ने हरियाणा में छापेमारी कर आज उसको हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया वहां से पुलिस गोपालगंज लेकर आ रही है और यहां उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि अन्य कई तरह के नकाबपोश सामने आ सकते हैं। इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गोपालगंज के पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर का सुरेश कुमार साहनी जो पूर्व में नक्सली भी रहा है इसकी गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने इसके मोबाइल की सीडीआर जांच करनी शुरू की तो पता चला कि 1 महीने के अंदर यह लगभग करोड़ों का ट्रांजैक्शन अपने मोबाइल से किया है अन्य तरीकों से भी पेमेंट का लेनदेन किया होगा इस पर भी पुलिस जांच कर रही है और पुलिस को उम्मीद है कि इन लोगों की गिरफ्तारी से शराब कारोबारियों की नकेल कसने में बहुत बड़ी कामयाबी पुलिस को मिलेगी। पुलिस कप्तान ने बताया कि इस मिशन में गोपालगंज से साजिद खान और नागेंद्र साहनी जो दोनों सब इंस्पेक्टर हैं इन लोगों की टीम और पानीपत पुलिस के सहयोग से आज इतने बड़े सिंडिकेट की गिरफ्तारी की जा सकी । इस गिरफ्तारी में गोपालगंज पुलिस के नरेश पासवान (एसडीपीओ सदर) नागेंद्र साहनी पुलिस अवर निरीक्षक कुचायकोट ,अश्विनी तिवारी थानाध्यक्ष कुचायकोट, साजिद खान पुलिस अवर निरीक्षक कुचायकोट, तथा संजय सिंह पुलिस अवर निरीक्षक कुचायकोट, इन लोगों ने मुख्य भूमिका निभाते हुए इस सिंडिकेट का पर्दाफाश किया और इन सारे शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी की।

Related articles

Recent articles

spot_img