गोपालगंज । पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पिछले दिनों गोपालपुर पुलिस के द्वारा एक ट्रक पर लगभग 4 हजार लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई थी जिसमें ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया था उसी मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस को जानकारी मिली हरियाणा क्षेत्र के झज्जर का निवासी मनजीत कुमार जो बिहार में 2016 से शराब की सप्लाई करता है और वहां सरकारी ठेका को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर ले रखा है जिसकी आड़ में लगातार बिहार में शराब की खेप भेजता रहता है इसके बाद पुलिस ने सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में कुचायकोट के थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी और गोपालपुर के थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम हरियाणा भेजी जहां जाकर हरियाणा पुलिस के सहयोग से इस शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद हरियाणा से गोपालगंज लाकर पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष मनजीत कुमार को प्रस्तुत किया जहां से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर ले गई। पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी के द्वारा शराब के अवैध धंधे से जो भी संपत्ति अर्जित की गई है उसकी पहचान की जा रही है और उसकी संपत्ति को भी जप्त किया जाएगा।