अन्नपूर्णा अंत्योदय खाद्यान्न वितरण बना मख़ौल

Published:

बैकुण्ठपुर/ गोपालगंज। स्थानीय प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राज्य खाध निगम के गोदाम के गोदाम पर पदस्थापित सहायक गोदाम प्रबन्धक राजीव कुमार के लाल फीताशाही , अकर्मण्यता, लापरवाही, अनुपस्थिति एवम मनमानी के कारण अन्नपूर्णा एवम अंत्योदय खाद्यान्न वितरण मख़ौल बन कर रह गया है। साथ ही प्रखण्ड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार इन के क्रियाकलापो से विक्षुध है जिसका सीधा प्रतिकूल असर कार्डधारियों पर पर रह है । सूत्रों ने बताया कि गोदाम के सहायक मैनेजर हमेसा मुख्यालय से अनुपस्थित रहते है। जब मन मे आता है तभी मुख्यालय में स्थित गोदाम पर आते है अन्यथा कही बसेरा लिए रहते है। दूसरी ओर दुकानदारो को जो भी खाद्यान्न मुहैया कराते है उसका वजन प्रति बोरा पांच से छह किलोग्राम कम होता है। जिसे मजबूरी में डीलरों द्वारा उठाव किया जाता है।फलतः डीलरों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। बताया यह भी जाता है कि इनके द्वारा अपने खास चहेतो को खुश करने की नीयत से मुफ्त में खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है। साथ ही गोदाम के आस पास के गढो में चावल एवम गेंहू सड़ा हुआ फेंकवा दिया जाता है। जिससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है।
रिपोर्ट- डॉ, विद्या भूषण सिंह
बैकुण्ठपुर, गोपा

Related articles

Recent articles

spot_img