गोपालगंज।। इस लॉकडाउन के दौरान भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं एक तरफ जहां इस लॉकडाउन में ऑर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है तो वही लोग कानून का उल्लंघन करते हुए कई जगह ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम कराते हुए देखे जा रहे हैं इसी कड़ी में कुचायकोट थाने के उचकागांव में एक ऑर्केस्ट्रा के दौरान पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए और नर्तकी के साथ नृत्य करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है इस मामले में पुलिस का कहना है कि यदि हथियार लहराने वाला लाइसेंसी हथियार लिया है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और यदि अवैध हथियार लिया है तो उसपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी हर हाल में कार्रवाई होनी निश्चित है वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान की जा रही है । बताते चलें कि कुछ ही दिनों पहले जादवपुर क्षेत्र में भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इस मामले में भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने को तैयार है।