राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की सफलता को ले आशा को मिला प्रशिक्षण

Published:

एक से लेकर 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को पंचदेवरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की सफलता को लेकर एएनएम एवं आशा दीदियों एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत बैठा ने बताया कि 4 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके तहत 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के लोगो को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया जाना है। बताया कि कृमि मुक्ति दिवस पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जानी है। नामांकित बच्चों को स्कूल में अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे स्कूल में नामांकित नहीं है उन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों पर इस दवा की खुराक खिलाई जाएगी। प्रशिक्षण लेने के बाद आशा अपने-अपने कार्य क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर सफलता के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रंजीत कुमार, प्रबंधक कुमार गौरव, बीसीएम विजय कुमार, सी एच ओ सुरेंद्र सिंह बेरवा , डा एफके त्रिपाठी आदि।

Related articles

Recent articles

spot_img