जमुनहां में अपराधियों ने बालू-गिट्टी व्यवसाई के भाई पर की फायरिंग, हुई मौत

Published:


पंचदेवरी। संवाददाता | कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में अपराधियों ने बालू-गिट्टी व्यवसाई राजेन्द्र सिंह के 45 वर्षीय भाई व तीर्थराम सिंह के बेटे दिलीप सिंह को गोलियों से भून डाला। जिसमें घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृत दिलीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय भृंगीचक में प्रखंड शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।आनन-फानन में परिजनों ने दिलीप को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन शुरु कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिलीप रोज की तरह अपने भाई की बालु गिट्टी दुकान को खोलकर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी सोमवार की सुबह करीब 8:15 बजे दुकान पर सामान खरीदने के लिए पहुंचे। दिलीप से कुछ बातें करने के बाद आधुनिक हाथियार से गोली सीने में दाग दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अभी आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले बहुत ही आसानी से सभी अपराधी फरार हो गए।

घटनास्थल पर आधा दर्जन थानों की पहुंची पुलिस

जमुनहां बाजार निवासी बालू गिट्टी व्यवसाई के भाई शिक्षक दिलीप सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल पर आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंच गई। कटेया, फुलवरिया, विजयीपुर, भोरे, उचकागांव, श्रीपुर व गोपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल करने में जुट गई। वही कुछ देर बाद हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने का निर्देश दिया।

परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़

जमुनहा बाजार निवासी शिक्षक दिलीप सिंह की हत्या के बाद मृतक के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया है। पिता तीर्थराम सिंह, भाई रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, पुत्र केशव सिंह, माधव सिंह, पत्नी प्रवीन सिंह का रो रो कर बुरा हाल है।

कहते है अधिकारी

नरेश कुमार, एसडीपीओ हथुआ ने हालचाल हिन्दी के संवाददाता से बताया किअपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में में एक अपराधी की पहचान हो गई है। चार की संख्या में अपराघियों की होने की आशंका है।

आक्रोशित लोगो ने की आगजनी। कटेया पुलिस के खिलाफ सड़क पर कर रहे है प्रदर्शन।

Related articles

Recent articles

spot_img