वृन्दावन में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया

Published:

स्थानीय प्रखंड के पंचायत वृंदावन, विदेशीटोला,रामचंद्रपुर धतिवना, लछवार और एकडेरवा सहित अन्य पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सुबह से ही जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर लाभुको की भीड़ लगी रही।गुरूवार को पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य चला।बृंदावन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एखलाख अहमद के द्वारा वृंदावन तकिया पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाकर लाभुकों की आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिससे भारत सरकार के द्वारा इस कार्ड के माध्यम से इलाज के दौरान पांच लाख रुपए तक सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं ।मौके पर डबलू ऊर्फ हमाद,शाहिद जमाल,ऐनुल हक,रफीक आलम,शाहिद इकबाल सहित काफी संख्या में लाभुक मौजूद रहे।

Related articles

Recent articles

spot_img