बैकुंठपुर: वैक्सीन के अभाव में एक ही केंद्र पर हो रहा कोविड टीकाकरण

Published:

बैकुंठपुर- प्रखंड के श्री योगेन्द्र ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ में वैक्सीनेशन का कार्य देर से प्रारंभ हुआ। जिसमें 18-45 आयु वर्ग के 100 लोगों ने वैक्सीन का प्रथम डोज लिया। बताते चलें कि प्रखंड अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य हेतु भिन्न-भिन्न पंचायतों में वैक्सीनेशन से संबंधित योजना के अनुरूप वैक्सीनेशन कराए जाने हेतु सुनिश्चित कारगर तरीका अपनाये जाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बैकुंठपुर एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बैकुंठपुर के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

इस प्लान में प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 45 आयु वर्ग एवं उससे अधिक उम्र के लोगों को भी अलग-अलग लाइन लगाकर वैक्सीनेशन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करना है। इस कार्य को संपन्न कराने हेतु शिक्षक एवं मेडिकल टीम के साथ-साथ तकनीकी टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि उनसे संबंधित आंकड़ों की अपलोडिंग की जा सके। अत्यधिक भीड़ भाड़ की स्थिति को देखते हुए लोगों के बीच में समाजिक दूरी अपनाए जाने हेतु टोकन प्रणाली की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है । वैक्सीनेशन के दौरान अधिक उम्र की महिलाएं एवं पुरुषों के लिए प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है ।वैक्सीनेशन कार्य स्थल पर 18से 45 आयु वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन मेंटेन एवं फाइलिंग करने हेतु शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक गणों को चरणबद्ध तरीके से कार्य पर लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैक्सीन के अभाव में रेवतिथ हाईस्कूल को छोड़कर किसी अन्य चिन्हित स्कूलों में टीकाकरण कार्य नहीं हो रहा है।

Related articles

Recent articles

spot_img