गोपालगंज | बैकुंठपुर के अंचलाधिकारी (CO) राकेश दुबे (42) की भागलपुर से गोपालगंज लौटते वक़्त समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव के पास NH-28 पर सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी । वही ड्राईवर की जान बच गई, सीओ के साथ सवार एक व्यक्ति की हालत अभी नाजुक है । घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी की पुलिस पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया । मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया, सभी का बुरा हाल है ।
बीमार माता-पिता से मिलने गए थे भागलपुर
राकेश दुबे मूलत पिपरैती गाँव जो भागलपुर जिले मे पड़ता है, वहाँ के रहने वाले थे । गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखण्ड के CO के माता-पिता भागलपुर मे ही रहते थे और पिछले दिनो से बीमार थे जिस वजह से सीओ उनसे मिलने आए थे ।
गोपालगंज लौटते वक़्त हुआ हादसा
शुक्रवार देर रात भागलपुर से गोपालगंज लौटते वक़्त उनकी गाड़ी एनएच-28 पर लाटबसेपुरा गांव के पास हादसे का शिकार हो गई । उनकी कार एक अज्ञात वाहन से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । पुलिस द्वारा बताया गया कि दुर्घटना बेहद ही तेज थी और जोरदार टक्कर की आवाज़ सुनाई दी । रात्री गश्त मे निकले पुलिस वाले ने घायलो को इलाज़ के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया लेकिन शनिवार सुबह डाक्टरों के द्वारा सीओ को मृत बताया गया । वही गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार को DMCH रेफर कर दिया गया है। पुलिस सीओ के शव को पोस्टमार्टन के उपरांत परिवार को सौप दिया और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे मे ले लिया ।