गोपालगंज। कोरोना महामारी के बीच बरौली विधायक को अपने शिक्षण संस्थान में कोविड केयर सेन्टर खोलने की पहल जिला प्रशासन से करनी चाहिए उक्त बातें राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
श्री राजू ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हाई स्कूल में कोविड सेन्टर खोलने की बात चल रही है पर बरौली और मांझा के हाई स्कूलों में मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है और वहाँ सेन्टर खोलना कहीं से उचित नही है। श्री राजू ने जिला प्रशासन से मांझा स्थित कोइनी डिग्री कॉलेज में कोविड सेन्टर खोलने की मांग करते हुए कहा कि उक्त कॉलेज हर मुलभुल सुविधाओं से सुसज्जित है।
उन्होंने कॉलेज के संस्थापक और बरौली के विधायक से भी आग्रह किया है कि क्षेत्र की जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए वे खुद आगे आएं और बड़ा दिल दिखाते हुए अपने कॉलेज में सेन्टर खोलने की पहल जिला प्रशासन से स्वयं करें।