भोरे बीडीओ ने की प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक

Published:

संवाददाता भोरे | प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार भवन में सभी प्रधानाध्यपकों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार राय ने की. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ संजय कुमार राय ने बताया कि सभी शिक्षक रोटेशन के हिसाब से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. शिक्षक विद्यालय में गैर शैक्षणिक कार्यों को निपटायेंगे. वहीं बैठक में बीइओ दीपक वर्मा ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान की बची हुई राशि जो जिला को लौटानी है. प्रखंड के तीन विद्यालय अभी तक राशि नही लौटाये है . वे यथाशीघ्र लौटा दें. बैठक में स्थानांतरित सीओ जितेन्द्र कुमार सिंह एवं नवागत सीओ चंद्रभानु कुमार भी सभी प्रधानाध्यपकों से रुबरु हुए. बैठक में बीआरपी एमडीएम शर्मा राम, बीआरपी हरिशंकर सिंह, संकुल समन्वयक आनंद कुमार तिवारी, ब्रजेश द्विवेदी, प्रमोद कुशवाहा प्रधानाध्यपक ललन पांडेय, अजय राय, मनोज मिश्र, अरबिंद राय, अनुज कुमार पांडेय, उमेश राम, नूर आलम सहित सभी प्रधानाध्यपक मौजूद रहे.

Related articles

Recent articles

spot_img