संवाददाता, भोरे | स्थानीय थाने की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पूछताछ के दौरान जहां एक लूटकांड का खुलासा हुआ है, तो वहीं घटित होने वाले एक लूटकांड के योजना का पर्दाफाश किया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.
बताया जाता है कि भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को यह गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के लालाछापर बाजार के पास स्थित नहर पर दो अपराधी बैठ कर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने नहर के पास छापेमारी की जहां से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के नोनियाछापर गांव निवासी कृष्णा कुमार सिंह और भोपतपुरा गांव निवासी प्रदीप कुमार साह के रूप में की गयी. कृष्णा कुमार के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्तौल और एक मोबाइल फोन तथा प्रदीप कुमार साह के पास पुलिस ने एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
मीरगंज में सीएसपी संचालक से हुए लूटकांड में भी स्वीकारी संलिप्तता
पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने मीरगंज थाना क्षेत्र के खैवर नहर के पास सीएसपी संचालक ने 40 हजार रूपए छीन लेने की बात स्वीकार की है. जिनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.वहीं अभी एक सप्ताह पूर्व हुए एयरटेल पेमेंट बैंक लूटकांड का अभी खुलासा होना बाकी है.