बिहार सरकार मंत्रिमंडल विस्तार में गोपालगंज को बड़ी सौगात, तीन नेता बने मंत्री

Published:

गोपालगंज। जिले के तीन नेताओं को मंत्री बनाए जाने के बाद जदयू और भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है ।आज बिहार सरकार द्वारा मंत्रालय का विस्तार हुआ है जिसमें गोपालगंज से सुभाष सिंह को सहकारिता विभाग का मंत्री बनाया गया है और जदयू के पूर्व विधायक सुनील कुमार को मध्य निषेध विभाग का मंत्री बनाया गया है वहीं भाजपा के पूर्व सांसद जनक राम को खनन एवं भूतत्व मंत्री बनाया गया है। इन सभी नेताओं को मंत्रालय की नई जिम्मेदारी मिलने से गोपालगंज के सभी भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं में हर्ष है और आम जनता भी इस बात को लेकर काफी खुश है कि यह तीनों लोग मंत्री बनने के बाद ना सिर्फ अपने जिले का ही बल्कि पूरे बिहार में उत्कृष्ट कार्य करते हुए जिले का नाम रोशन करेंगे और इनके कार्यकाल में गोपालगंज जिला भी विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा ।

Related articles

Recent articles

spot_img