भोरे। कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन पर हुस्सेपुर बाजार की दो दुकानों को एसडीओ हथुआ ने सील करा दिया। वहीं बिना मास्क के घूमने वाले चार लोगों से दो सौ रुपया जुर्माना भी वसूल किया गया। बताया जाता है कि हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण क्षेत्र भ्रमण करते हुए हुस्सेपुर की तरफ से वापस हथुआ लौट रहे थे।हुस्सेपुर में रुककर बाजार का मुआयना करने लगे।इसी क्रम में बाजार में खुली हुई दो दुकानों पर उनकी नजर पड़ गई।मौके पर ही उन्होंने दोनों दुकानों में ताला बंद कराकर चाभी अपने पास ले लिया।साथ ही बीडीओ भोरे को तत्काल दोनों दुकानों को सील करने का आदेश दिया।जिसके बाद सीओ जितेंद्र कुमार सिंह और बीडीओ संजय कुमार राय पहुंचे और दोनों दुकानों को सील कर दिया।उधर सीओ,बीडीओ और थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह की तरफ से प्रखंड के भोरे चारमुहानी, इमिलिया, लखरांव, हुस्सेपुर, रकबा, सिसई,हरिहरपुर और काली मोड़ आदि स्थानों और बाजारों की जा रही कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन की जांच के दौरान बिना मास्क के पकड़े गए चार लोगों से दो सौ रुपया जुर्माना भी वसूल किया गया।