भोरे: अज्ञात चोरों ने की बाइक चोरी

Published:

भोरे । भोरे में बाइक चोरी का मामले रुकने का नाम नही ले रहा है।पुलिस भले ही कार्यवाई करने का आश्वासन देती रहे मगर जांच के नाम पर कुछ होनेवाला नही है।अभी 24 घंटे पूर्व ही थाना क्षेत्र के तिवारी चकिया एवं बनकटा से दो बाइक की चोरी का मामला अभी ठंढा भी नही हुआ था तब तक भोरे निवासी एक युवक की बाइक मिश्रौली गांव से चोरी कर ली गई है।बताया जाता है कि भोरे गांव निवासी निशांत कुमार पटेल अपने दोस्त के घर मिश्रौली शादी समारोह में गये थे।बाइक कोल्ड स्टोर के दक्षिण लगाकर शादी का आनंद ले रहे थे।जब 9 बजे रात को घर आने के लिए बाइक के पास आए तो बाइक गायब थी।निशांत पटेल ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Theft of bike from restaurant

Related articles

Recent articles

spot_img