गोपालगंज।। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित अध्यापक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (टी आर ई 3.0)को आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए कुल दस परीक्षा केंद्रो पर सफलता पूर्वक कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण संपन्न करायी गयी।
उक्त पुनर्परीक्षा आयोग द्वारा निर्धारित आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 2:30 अपराह्न तक संपन्न कराई गई।
शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6 से 8 की प्रतियोगिता परीक्षा के केंद्रो एस०एस० बालिका उच्च विद्यालय हजियापुर रोड गोपालगंज जहां 1044 अभ्यर्थी, भी०एम० इंटर कॉलेज गोपालगंज में 672 अभ्यर्थी,डी०ए०वी० उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड गोपालगंज में 864 अभ्यर्थी, एम०एम० मेमोरियल उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज केंद्र पर 828 अभ्यर्थी, मुखीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल थावे पर 480 अभ्यर्थियों को शामिल होना था।
वहीं हथुआ अनुमंडल में परीक्षा केंद्रो इस्लामिया उर्दू अकादमी प्लस टू मीरगंज पर 504 अभ्यर्थी , साहू जैन प्लस टू उच्च विद्यालय मीरगंज उचकागांव गोपालगंज पर 576 अभ्यर्थी ,डॉ० राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ 696 अभ्यर्थी और शिव प्रताप उच्च विद्यालय -सह- इंटर कॉलेज रतनचक हथुआ पर 480 अभ्यर्थी कुल 10 परीक्षा केंद्रो पर कुल 6864 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें कुल 4531 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए और 2333 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
ज्ञात हो कि दिनांक 20 जुलाई 2024 को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 1 से 5 के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा डी०ए० वी०उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड गोपालगंज पर 720 अभ्यर्थी ,एस०एस० बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हजियापुर रोड गोपालगंज 900 अभ्यर्थी,भी०एम० इंटर कॉलेज गोपालगंज 600 अभ्यर्थी, एम०एम० मेमोरियल उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज पर 600 अभ्यर्थी, साहू जैन बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मीरगंज 504 अभ्यर्थी, साहू जैन प्लस टू उच्च विद्यालय मीरगंज उचकागांव गोपालगंज पर 553 अभ्यर्थी और डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ पर कुल 600 अभ्यर्थी की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी और 21 जुलाई 2024 को शिक्षा विभाग वर्ग 9 से 10 अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 6 से 10 की परीक्षा कुल चार परीक्षा केंद्रों जिन में एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हजियापुर रोड गोपालगंज पर कुल 600 अभ्यर्थी, डी ए वी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड गोपालगंज पर कुल 600 अभ्यर्थी, वहीं साहू जैन बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मीरगंज पर कुल 456 अभ्यर्थी और साहू जैन प्लस टू उच्च विद्यालय मीरगंज उचकागांव गोपालगंज परीक्षा केंद्र पर 567 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
Published: